हत्या का आरोपी ट्रेन में चोरी करते पकड़ाया: नशे का आदी होकर कर रहा था वारदातें, सीसीटीवी से हुई पहचान, 1.56 लाख का माल बरामद – Bhopal News

हत्या का आरोपी ट्रेन में चोरी करते पकड़ाया:  नशे का आदी होकर कर रहा था वारदातें, सीसीटीवी से हुई पहचान, 1.56 लाख का माल बरामद – Bhopal News


हमसफर एक्सप्रेस से पर्स चोरी करने वाला बदमाश।

हत्या और अन्य जघन्य अपराधों में संलिप्त रह चुके एक शातिर अपराधी को ट्रेन में चोरी करते हुए जीआरपी भोपाल ने गिरफ्तार किया है। घटना 18 जुलाई की है, जब एक दंपती पुरी-हमसफर एक्सप्रेस (20918) से नागपुर से इंदौर जा रहे थे। भोपाल स्टेशन से ट्रेन के निकलने क

.

जीआरपी ने 6 घंटे के भीतर आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे फरियादी अमन अग्रवाल निवासी बुरहानपुर ने मामले की रिपोर्ट पहले जीआरपी इंदौर में दर्ज कराई थी, लेकिन घटना स्थल भोपाल होने के कारण केस भोपाल जीआरपी को स्थानांतरित किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक जहीर खान के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू हुई। स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें कोच बी/5 से उतरता एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया।

फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान टीला जमालपुरा निवासी रिजवान उर्फ गोल्डन पिता मक़सूद उर्फ मसूद हुसैन के रूप में हुई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और चोरी गया पूरा सामान बरामद कर लिया गया।

जीआरपी भोपाल ने लिया हिरासत में।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

रिजवान उर्फ गोल्डन की आपराधिक पृष्ठभूमि अत्यंत गंभीर है। उस पर हत्या (302), हत्या की कोशिश (307), लूट (394), हमला (324), छेड़छाड़ (354), और आर्म्स एक्ट सहित 13 से अधिक संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। वह नशे का आदी हो चुका है और नशे की लत के चलते ट्रेन में वारदातों को अंजाम दे रहा था। इसके अलावा जीआरपी भोपाल द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आरोपी को भविष्य में नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया।

ऐसे देता था वारदात को अंजाम रिजवान सफर कर रही महिला यात्रियों को निशाना बनाता था। रात के समय जब यात्री सो जाते थे, तब वह चुपचाप उनके पर्स, मोबाइल और कीमती सामान चुरा लेता था। इस चोरी का खुलासा जीआरपी भोपाल की टीम द्वारा किया गया। टीम में निरीक्षक जहीर खान, राजेश शर्मा, अनिल सिंह, संजय धाकड़, मक़सूद खान, सचिन जाट, और बृजेश विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।



Source link