युवकों को पीटकर डंडे हाथों में लिए ले जाते दिखे सभी युवक।
शिवपुरी के मनियर पेट्रोल पंप के पास शनिवार दोपहर को दो युवकों पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। पुरानी रंजिश के चलते हुए इस हमले में दोनों युवक घायल हो गए। घटना का CCTV फुटेज रविवार को सामने आया।
.
18 वर्षीय राघव बैरागी ने बताया कि वह अपने दोस्त अनुराग सिंह राजावत और यादवेन्द्र शर्मा के साथ पेट्रोल पंप के सामने खड़ा था। इसी दौरान अभिषेक महादुले धाकड़ अपने साथियों के साथ वहां आया। पुरानी रंजिश के कारण गालियां देने लगा।
विरोध करने पर सभी ने राघव और अनुराग पर डंडों से हमला कर दिया।
राघव को सिर, बाएं हाथ की कोहनी और कंधे पर चोटें आईं। अनुराग के सिर में भी चोट लगी। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी। मौके पर मौजूद यादवेन्द्र शर्मा, अवधेश अवस्थी और मौनू जैन ने बीच-बचाव किया।
अनुराग इलाज के लिए अस्पताल गया। राघव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। CCTV फुटेज में हमलावर लाठियां लेकर जाते दिख रहे हैं। कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच पहले बच्चों को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया।