24 साल के तूफानी गेंदबाज की हुई एंट्री, टेस्ट टीम में शामिल – Reports

24 साल के तूफानी गेंदबाज की हुई एंट्री, टेस्ट टीम में शामिल – Reports


Last Updated:

Anshul Kamboj added to India Test squad : हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया. गया है. रिपोर्ट के मुताबिक अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के बाद ये फैसला लिया गय…और पढ़ें

हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले चोटिल खिलाड़ियों की वजह से परेशान है. ऋषभ पंत और आकाशदीप के बाद अर्शदीप सिंह के चोटिल होने की खबर सामने आई. अगले मुकाबले में उतरने से पहले हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. यह फैसला मैनचेस्टर टेस्ट से पहले चोट की समस्याओं के अचानक बढ़ने के बाद लिया गया है. मैनचेस्टर टेस्ट 23 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाला है.

गेंदबाज अंशुल कांबोज को टीम में शामिल किए जाने की खबर ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के हवाले से आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. गुरुवार को नेट्स सेशन के दौरान गेंदबाजी करते समय उनके हाथ में कट लग गया था. यह कट तब लगा जब उन्होंने साई सुदर्शन द्वारा मारी गई गेंद को रोकने की कोशिश की थी.

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
24 साल के कांबोज जून में खेले गए दो तीन दिवसीय मैचों में भारत ए टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इन दो मैचों में पांच विकेट लिए थे. कांबोज ने अपनी स्पीड और सही लाइन-लेंथ से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने हरियाणा के लिए 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 79 विकेट लिए हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया, “अर्शदीप के हाथ में गहरा कट है और उन्हें टांके लगे हैं; उन्हें पूरी तरह फिट होने में कम से कम 10 दिन लगेंगे. चयनकर्ताओं ने कांबोज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है.”

अर्शदीप के हाथ में टांके लगे हैं और वह खेलने के लिए फिट नहीं हो सकते. इसके अलावा, आकाश दीप की उपलब्धता भी अनिश्चित है क्योंकि वह अभी भी ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं. तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लॉर्ड्स में इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर में गेंदबाज आकाशदीप ने कुछ परेशानी की वजह से ड्रेसिंग रूम की ओर रुख कर लिया था.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

24 साल के तूफानी गेंदबाज की हुई एंट्री, टेस्ट टीम में शामिल – Reports



Source link