25 लाख में कुनबी और कुशवाह समाज के भवन बनेंगे: विधायक बोले- समय सीमा में पूरा हो निर्माण; दो समाजों की धर्मशाला का भूमिपूजन – Khargone News

25 लाख में कुनबी और कुशवाह समाज के भवन बनेंगे:  विधायक बोले- समय सीमा में पूरा हो निर्माण; दो समाजों की धर्मशाला का भूमिपूजन – Khargone News


खरगोन विधानसभा क्षेत्र में रविवार को विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने कुनबी पटेल समाज और कुशवाहा समाज की धर्मशालाओं के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान समाज जनों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

.

कुनबी पटेल समाज की धर्मशाला का भूमिपूजन जिला मुख्यालय पर दोपहर में हुआ, जिसकी लागत 10 लाख रुपए है, जबकि शाम को बड़गांव में कुशवाहा समाज की धर्मशाला की नींव रखी गई, जिसकी लागत 15 लाख रुपए होगी।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, पूर्व विधायक आत्माराम पटेल, राजीव पटेल सहित बड़ी संख्या में समाज प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।

विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने समाजजन से अपील करते हुए कहा, निर्धारित समय सीमा में बेहतर गुणवत्ता के साथ निर्माण पूरा किया जाए। यदि भवन मजबूत होगा, तो भविष्य में हम उस पर एक नया भवन भी बनाएंगे। इससे बड़े आयोजनों के लिए अन्य स्थान तलाशने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

इस दौरान समाज प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं और उनकी आवश्यकताओं पर भी चर्चा की।

कार्यक्रम में समाज के लोग एकत्रित हुए।

समाज के वरिष्ठ लोगों ने आयोजन में अपने विचार रखे।

समाज के वरिष्ठ लोगों ने आयोजन में अपने विचार रखे।



Source link