270 लीटर डीजल, मारुति वैन व यात्री बस जब्त: खरगोन में अवैध रूप से सप्लाई कर रहे थे डीजल; बस में फ्यूल भरते रंगेहाथों पकड़ा – Khargone News

270 लीटर डीजल, मारुति वैन व यात्री बस जब्त:  खरगोन में अवैध रूप से सप्लाई कर रहे थे डीजल; बस में फ्यूल भरते रंगेहाथों पकड़ा – Khargone News



खरगोन के जैतापुर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध डीजल परिवहन मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मारुति वैन में कैन से डीजल ले जाकर यात्री बसों में अवैध रूप से सप्लाई कर रहे थे। खंडवा रोड पर गोपालपुरा के पंचायत भवन के पास यात्री बस में पाइप स

.

गिरफ्तार आरोपियों में गोपालपुरा निवासी राजू पिता मोहन लाल सोलंकी और देवराम पिता वालाजी मोगरे शामिल हैं। तीसरा आरोपी जामनी जोबट का रहने वाला बस ड्राइवर बन्टिया पिता संपत चौहान है।

जैतापुर थाना प्रभारी सुदर्शन कलोसिया के अनुसार, पुलिस ने मौके से 27 हजार रुपए कीमत का 270 लीटर डीजल जब्त किया है। साथ ही एक लाख रुपए की मारुति वैन (MP09-CG-1413) और 40 लाख रुपए की यात्री बस (GJ01DZ-8325) भी जब्त की गई है।

आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 और बीएनएस की धारा 287 के तहत कार्रवाई की गई है।



Source link