Last Updated:
वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी पहनकर उतरने वाली पहली टीम बन गई है . इस जर्सी को वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो, कायरन पोलार्ड और क्रिस गेल ने लॉन्च किया. इस जर्सी को 18…और पढ़ें
सोने की जर्सी पहन कर मैदान पर उतरे गेल, ब्रावो और पोलॉर्ड
इंग्लैंड में चल रही लीजेंड्स लीग में वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी पहनकर उतरने वाली टीम बन गई है. इस जर्सी को वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो, कायरन पोलार्ड और क्रिस गेल ने लॉन्च किया. इस जर्सी को 18 कैरेट सोने से खास तरीके से डिजाइन किया गया है. वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम इस जर्सी को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स टूर्नामेंट में पहनकर खेलते हुए दिखेंगे जिसका आगाज आज हो चुका है.
वेस्टइंडीज लीजेंड्स के लिए सोने से बनी जर्सी को दुबई के लोरेंज ग्रुप ने चैनल 2 ग्रुप के साथ मिलकर बनाया है. वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लिजेंड्स टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी इसको पहले मैच में पहने हुए नजर आए . इस जर्सी को वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों- सर क्लाइव लॉयड से लेकर क्रिस और मॉर्डन लिजेंडरी खिलाड़ियों के सम्मान में बनाई गई है. इस जर्सी को स्पेशली वेस्टइंडीज टीम के लिए 18 कैरेट सोने में बनाया गया है. ये जर्सी 30 ग्राम, 20 ग्राम और 10 ग्राम के एडिशन में उपलब्ध है. कई रिपोर्ट्स में इस जर्सी की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है. ये क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी बन चुकी है और टूर्नामेंट खेल रहे बाकी टीमों के लिए ये चर्चा का विषय बना हुआ है.
बॉलआउट में हारा वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच मुकाबला टाई में खत्म हुआ फिर बॉलआउट में बाजी अफ्रीका के हाथ लगी. बारिश की वजह से मैच 11-11 ओवर का कराया गया. वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम ने इस मैच में पहले खेलते हुए 11 ओवरों में 79 रन बनाए थे. कैरेबियाई टीम की ओर से 7 खिलाड़ियों ने बैटिंग की, जिनमें से सिर्फ 2 रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. अपनी तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर क्रिस गेल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. लक्ष्य का पीछा करने आई दक्षिण अफ्रीका को 80 रन बनाने में भी काफी मुश्किलें आईं. हाशिम आमला सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं जेपी डुमिनी ने 12 गेंदों में तूफानी अंदाज में 25 रन बनाए.सालों पहले क्रिकेट में सुपर ओवर का नियम नहीं हुआ करता था. टी20 वर्ल्ड कप 2007 को याद करें तो भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप मैच टाई हो गया था, जहां रिजल्ट के लिए बॉल आउट करवाया गया था. उससे अगले साल वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड टी20 मैच में टाई-ब्रेकर के रूप में सुपर-ओवर का नियम पहली बार लागू किया गया था.