Last Updated:
काइनेटिक ग्रीन 28 जुलाई को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा, जो बजाज चेतक, होंडा एक्टिवा ई और टीवीएस आईक्यूब से मुकाबला करेगा. कीमत 1 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
हाइलाइट्स
- काइनेटिक ग्रीन 28 जुलाई को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा.
- नए काइनेटिक ग्रीन की कीमत 1 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
- नया काइनेटिक बजाज चेतक, होंडा एक्टिवा ई से मुकाबला करेगा.
काइनेटिक ग्रीन स्कूटर
काइनेटिक, अब काइनेटिक ग्रीन, देश में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस टू-व्हीलर को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और अब यह आधिकारिक लॉन्च के लिए तैयार है. काइनेटिक 28 जुलाई को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्च होने के बाद, नया काइनेटिक बजाज चेतक, होंडा एक्टिवा ई और टीवीएस आईक्यूब जैसे स्कूटरों से मुकाबला करेगा.
कीमत की बात करें तो, हम उम्मीद कर सकते हैं कि काइनेटिक नया मास मार्केट इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा प्रतिस्पर्धियों की कीमत रेंज में लॉन्च करेगा – मुंबई में ऑन-रोड कीमत 1 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. हालांकि, इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.
कैसा है लुक?
बात करें लुक की तो नए काइनेटिक का डिज़ाइन लेजेंडरी काइनेटिक होंडा डीएक्स स्कूटर जैसा दिखता है जिसमें बॉक्सी डिज़ाइन एलिमेंट्स हैं. हालांकि, ई-स्कूटर में आधुनिक टच शामिल हैं, जैसे कि एलईडी हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर. पहिए भी रेट्रो दिखते हैं लेकिन थोड़े आधुनिक टच के साथ, और हम उम्मीद करते हैं कि काइनेटिक को 12-इंच के व्हील्स मिलेंगे. इसमें हब-माउंटेड मोटर, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सेटअप, फ्रंट डिस्क ब्रेक और बहुत कुछ हो सकता है. हालांकि, बैटरी पैक और मोटर्स के डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आए हैं.