45 लाख की साइबर ठगी का आरोपी विदिशा से गिरफ्तार: अनूपपुर में BJP नेता के बेटे को CBI अधिकारी बनकर डराया; लैपटॉप-मोबाइल जब्त – Anuppur News

45 लाख की साइबर ठगी का आरोपी विदिशा से गिरफ्तार:  अनूपपुर में BJP नेता के बेटे को CBI अधिकारी बनकर डराया; लैपटॉप-मोबाइल जब्त – Anuppur News


आरोपी को कोर्ट में पेश करने ले जाते पुलिसकर्मी।

कोतमा पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में विदिशा से 32 वर्षीय सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने गिरोह के साथ मिलकर अनूपपुर जिले के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश ताम्रकार के पुत्र आशीष ताम्रकार से 45 लाख रुपए ठगे।

.

थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला ने बताया कि आरोपियों ने खुद को सीबीआई अधिकारी, जज, हाईकोर्ट वकील और पुलिस अफसर बताया। पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर रुपए ऐंठे। पुलिस ने आरोपी से लैपटॉप, मोबाइल और ठगी से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप मालिक आशीष ताम्रकार ने 2017 में वायदा बाजार में निवेश किया था। इससे उन्हें 23 लाख रुपए मिलने वाले थे। ठगों ने इस राशि को हवाला का पैसा बताया। आरोपियों ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से संपर्क किया। स्क्रीन पर पुलिस सायरन बजाकर पीड़ित को धमकाया।

पुलिस की गिरफ्त में ठगी का आरोपी।

दो आरोपियों की पहले हो चुकी मौत

गिरोह का मुख्य सरगना महेंद्र शर्मा 2022 में मारा जा चुका है। उस पर विदिशा और अन्य जिलों में 30 से ज्यादा अपराध दर्ज थे। एक अन्य आरोपी रवि डेहरिया की दो माह पहले सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। लकी कुमावत और चित्रांश ठाकुर सहित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

ठगी के साथ जमीन दलाली भी

गिरोह ने भोपाल में आरबी ट्रेडर्स और तिरुपति फिनटेक जैसी फर्जी कंपनियां खोली थीं। भोपाल में पकड़े जाने के डर से विदिशा में नए नाम से कंपनी शुरू की। आरोपी अलग-अलग नंबरों और बैंक खातों का इस्तेमाल करते थे। गिरफ्तार आरोपी सौरभ शर्मा ठगी के अलावा प्राइवेट काम और जमीन दलाली भी करता था।



Source link