खरगोन में रविवार सुबह पुलिस ने कुंदा नदी क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टांडा बरुड थाना क्षेत्र के उमरखली इलाके में नदी किनारे झाड़ियों में छिपाकर रखे गए तेल के डिब्बों में 1000 लीटर महुआ लहान बरामद किया गया। बरामद लहान की क
.
पुलिस ने इस कार्रवाई को लेकर बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उमरखली में कुंदा नदी किनारे कच्ची शराब बनाने के लिए महुआ लहान का संग्रहण किया जा रहा है। इसके बाद थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह लौवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नदी क्षेत्र में करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कच्ची शराब बनाने के लिए महुआ लहान को नष्ट कराया।
सुराग मिलने पर पुलिस ने नालों के पास झाड़ियों में छिपाकर रखे गए महुआ लहान को बरामद किया। पुलिस ने सैंपलिंग के बाद सभी महुआ लहान को नष्ट कर दिया। हालांकि, मौके से कोई आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
खरगोन पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार में अंकुश लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।