मसनगांव | बैंक ऑफ इंडिया की मसनगांव शाखा में शनिवार को बैंक राष्ट्रीयकरण की 56वीं वर्षगांठ मनाई गई। एमपीईबीए के संयुक्त सचिव कुलदीप ओझा ने बताया कि बैंकों को राष्ट्रीयकरण में शामिल करने के इस निर्णय से बैंकिंग व्यवस्था का संपूर्ण ढांचा ही बदल गया है।
.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयकरण से उद्देश्य पूरे हुए। बैंकिंग सेवाओं को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों तक पहुंचाना, प्राथमिकता वाले क्षेत्रों जैसे कृषि, लघु उद्योग, स्वरोजगार, शिक्षा ऋण, इत्यादि। आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम निजीकरण के हर प्रयास को रोकने का यथासंभव विरोध करें। हर नागरिक को यह समस्या समझना होगा कि बैंक उनके हैं, इन्हें निजीकरण से बचाए रखना हम सबका कर्तव्य है। इसके साथ ही शाखा प्रबंधक कृष्णा कुमार शुक्ला ने किसान दिवस की जानकारी दी। इस दौरान जितेंद्र जेना, सौरभ पाल, श्याम भायरे, रामनिवास पटेल, मनीषा बिल्लौरे, राकेश पुनासे, दीपक पाटिल, संजय पाटिल और पवन पाटिल सहित अन्य मौजूद रहे।