6.5 हेक्टेयर वन भूमि से कब्जा हटाया: बुरहानपुर में जेसीबी से खंती खुदवाई; अतिक्रमणकारी कर चुके थे मक्का, मूंगफली बुआई की तैयारी – Burhanpur (MP) News

6.5 हेक्टेयर वन भूमि से कब्जा हटाया:  बुरहानपुर में जेसीबी से खंती खुदवाई; अतिक्रमणकारी कर चुके थे मक्का, मूंगफली बुआई की तैयारी – Burhanpur (MP) News


ड्रोन से खंती खोदने के बाद यह दृश्य नजर आया।

बुरहानपुर जिले के वन क्षेत्रों में बाहरी अतिक्रमणकारियों की घुसपैठ और अतिक्रमण की गतिविधियां लगातार जारी हैं। बारिश के मौसम में कई जगहों पर वन भूमि पर खेती करने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन वन विभाग इस पर कड़ी कार्रवाई कर इन प्रयासों को विफल करने

.

रविवार को नावरा रेंज में अतिक्रमणकर्ताओं ने वन भूमि पर मक्का और मूंगफली की बुआई की तैयारी की थी, लेकिन इससे पहले ही वन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर 6.5 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटा लिया।

अतिक्रमणकारियों ने फिर से शुरू की थी घुसपैठ साल 2022 में वन भूमि पर अवैध कटाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने हरे-भरे जंगल को नष्ट कर दिया था। वर्तमान में, बारिश के दिनों में कुछ हिस्सों में जुताई कर मक्का और मूंगफली की बुआई की तैयारी की जा रही थी। जैसे ही यह खबर वन विभाग को मिली, उन्होंने तुरंत नावरा रेंज और नेपानगर रेंज से 80-90 कर्मचारियों की टीम बनाकर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। टीम ने जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण रोधी खंती खुदवाई।

वन विभाग ने जेसीबी से खंती खुदवाई ताकि दोबारा खेती का प्रयास न हो।

चिरोल बीजों की बुआई की गई नावरा रेंज के रेंजर पुष्पेंद्र जादौन ने बताया कि रविवार को नावरा रेंज की बाकड़ी वन चौकी के तहत आने वाली बीट डेहरिया में 6.5 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। इसके बाद, स्थानीय वन से एकत्रित किए गए चिरोल प्रजाति के बीजों की बुआई की गई। इस कार्यवाही में एसडीओ नेपानगर विक्रम सुलिया, रेंजर नावरा पुष्पेंद्र जादौन और दोनों रेंजों के समस्त वन स्टाफ और एसएएफ बल भी शामिल थे।

नेपानगर एसडीओ विक्रम सुलिया ने बताया कि प्रतिमाह समिति बैठकें आयोजित कर स्थानीय लोगों को अतिक्रमण न करने की सलाह दी जा रही है। हालांकि, इसके बावजूद अतिक्रमण की कोशिश की गई, जिसे वन विभाग ने कड़ी कार्रवाई करके विफल कर दिया। एसडीओ ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

वन विभाग का संकल्प, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि बाहरियों द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण के प्रयासों को किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विकास और संरक्षण की दिशा में वन विभाग का यह प्रयास निश्चित रूप से वनों के संरक्षण के लिए एक मजबूत कदम साबित होगा।

अतिक्रमणकारियों द्वारा इस तरह मौके पर जंगल के वृक्षों को उखाड़कर ठूंठों के ढेर लगाए गए हैं।

अतिक्रमणकारियों द्वारा इस तरह मौके पर जंगल के वृक्षों को उखाड़कर ठूंठों के ढेर लगाए गए हैं।



Source link