Last Updated:
केएल राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने से सिर्फ 60 रन दूर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उनके इस खस मुकाम को हासिल करने की पूरी उम्मीद है.
केएल राहुल 9 हजार इंटरनेशनल रन से 60 कदम दूर
केएल राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने से सिर्फ 60 रन दूर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उनके इस खस मुकाम को हासिल करने की पूरी उम्मीद है. भारत को मैनचेस्टर में सीरीज हार से बचने के लिए वापसी करनी होगी और इसके लिए राहुल की भूमिका अहम होने वाली है.
केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा.
टेस्ट के मुकाबले उनका वनडे रिकॉर्ड काफी शानदार है. 85 मैचों में 49.08 की औसत से 3,043 रन, जिसमें सात शतक शामिल हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 72 मैचों में 37.75 की औसत और लगभग 140 की स्ट्राइक रेट से 2,265 रन बनाए हैं, लेकिन 2022 के टी20 विश्व कप के बाद से इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं. अगर बात मौजूदा भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की करें तो छह पारियों में 62.50 की औसत से 375 रन, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. इस प्रदर्शन ने इंग्लैंड में उनका औसत 41.20 तक पहुंचा दिया है जिसमें 12 टेस्ट में 989 रन और चार शतक शामिल हैं.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें