23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोनेरू हम्पी क्वार्टर फाइनल में चीनी खिलाड़ी से 1-0 से आगे।
भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने जॉर्जिया के बटुमी में खेले जा रहे FIDE विमेन वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में शानदार शुरुआत की है। शनिवार रात को चीन की सॉन्ग युक्सिन के खिलाफ पहला गेम जीत लिया है। इस राउंड के बाकी दो मैच ड्रॉ रहे। आज होने वाले चार मुकाबले से तय होगा कि सेमीफाइनल में कौन पहुंचेगा। इससे पहले हम्पी ने स्विट्जरलैंड की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक को टाईब्रेक्स में 1.5-0.5 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। हम्पी ने कहा- मैच बहुत जटिल था हम्पी ने पहला गेम जीतने के बाद कहा कि यह एक बहुत ही जटिल मैच था। मैं इस पोजिशन पर खेलने को लेकर ज्यादा आश्वस्त नहीं थी क्योंकि वह बहुत अच्छी तरह से तैयार लग रही थी, लेकिन फिर भी मैंने जोखिम उठाने का फैसला किया।

शनिवार रात को चीन की सॉन्ग युक्सिन और भारत की कोनरू हम्पी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल के दौरान।
पहली बार भारत की चार महिला खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची इस टूर्नामेंट में पहली बार भारत की चार महिला खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची। कोनेरु हंपी के अलावा हरिका द्रोणवल्ली, आर. वैशाली और दिव्या देशमुख ने क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
दिव्या और हरिका में से एक का सेमीफाइनल में जाना तय दिव्या और हरिका में से एक का सेमीफाइनल में जाना तय है। क्वार्टर फाइनल में दिव्या और हरिका आपस में भिड़ेंगी। जिससे यह मुकाबला पूरी तरह से भारतीय होगा।
दिव्या ने प्री-क्वार्टरफाइनल में दूसरे वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी झू जिनर को 1.5-0.5 से हराया। उन्होंने पहले गेम में काले मोहरों से जीत हासिल की और दूसरे गेम में सफेद मोहरों से ड्रॉ किया।

दिव्या ने प्री-क्वार्टरफाइनल में दूसरे वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी झू जिनर को 1.5-0.5 से हराया।
हरिका ने रूस की कतेरीना लागनो के खिलाफ 15+10 रैपिड टाईब्रेक्स के पहले गेम में हार का सामना किया, लेकिन दूसरे गेम में वापसी करते हुए जीत हासिल की। मुकाबला फिर 10+10 रैपिड टाईब्रेक्स में चला गया, जहां हरिका ने पहले गेम में काले मोहरों से ड्रॉ किया और दूसरे गेम में सफेद मोहरों से जीत दर्ज की।

हरिका द्रोणावल्ली और काटेरिना लाग्नो ने आधा-आधा अंक साझा किया।
वैशाली का सामना चीनी खिलाड़ी से होगा आर.वैशाली ने कजाकिस्तान की मेरुएर्त कमालिदेनोवा के खिलाफ 15+10 और 10+10 रैपिड टाईब्रेक्स में गेम्स को बांटा। मुकाबला ब्लिट्ज टाईब्रेक्स में चला गया, जहां प्रत्येक खिलाड़ी को प्रति गेम तीन सेकंड की बढ़ोतरी के साथ पांच मिनट मिले।
वैशाली ने पहले गेम में काले मोहरों से ड्रॉ किया और दूसरे गेम में सफेद मोहरों से जीत हासिल की। वैशाली का क्वार्टरफाइनल मुकाबला चीन की तान झोंगयी से होगा।
विमेंस वर्ल्ड कप में टॉप-3 में रहने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करेंगी
महिला विश्व कप, एक हाई-स्टेक नॉकआउट टूर्नामेंट है, जिसमें कुल 6,91,250 अमेरिकी डॉलर (5 करोड़ 96 लाख रुपए) का पुरस्कार है। विजेता को 50,000 डॉलर (43 लाख 9 हजार रुपए) मिलेंगे। वहीं इस टूर्नामेंट में टॉप-3 पर रहने वाली महिला खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई भी करेंगी।
__________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
भारत-पाक लीजेंड्स मैच रद्द:धवन-रैना समेत भारतीय क्रिकेटरों ने खेलने से इनकार किया था; बर्मिंघम में आज था मैच

भारतीय क्रिकेटरों के पाकिस्तान के साथ खेलने पर मना करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के आयोजकों ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया है। आयोजकों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने के लिए माफी मांगी है। यह मैच 20 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना था। पूरी खबर