Jabalpur Weather: मानसून पड़ा कमजोर, जबलपुर में तेज धूप ने कराया गर्मी का अहसास, जानें अपडेट

Jabalpur Weather: मानसून पड़ा कमजोर, जबलपुर में तेज धूप ने कराया गर्मी का अहसास, जानें अपडेट


Last Updated:

Jabalpur Weather Update Today: जबलपुर में मौसम बदल गया है, उत्तर-पश्चिमी हवा चल रही है जिससे तापमान बढ़ा है. अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री पहुंचा. बारिश की संभावना कम है. स्वास्थ्य पर असर पड़ा है, डॉक्टर ने सावधानी की सलाह दी है.

जबलपुर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. हवा का रुख बदल गया है. जिले में अब दक्षिण-पश्चिम की जगह उत्तर-पश्चिमी हवा चल रही है, जिसके कारण तापमान में परिवर्तन आया है.

b

जिले में तेज धूप ने राहगीरों को हलाकान कर दिया, जहां अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री तक पहुंच गया. जो पिछले दिन के मुकाबले चार डिग्री अधिक रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया है.

c

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में बारिश की संभावना काफी कम है, मौसम साफ ही रहेगा. लेकिन, कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की जरूर संभावना है.

d

जिले में 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी हवा चल रही है. जबकि 24 घंटे में मामूली बारिश दर्ज की गई. अब तक जबलपुर में 25 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है.

e

मौसम के अचानक बदलाव होने के कारण लोगों के स्वास्थ्य में भी असर पड़ा है. जहां तेज बुखार, सर्दी, जुखाम के मरीजों की संख्या बढ़ गई हैं. जहां डॉक्टर ने सावधानी बरतने की भी हिदायत दी है.

f

जबलपुर शहर में मौसम साफ होने के कारण आज सन्डे फन-डे में तब्दील हो जाएगा. जहां बड़ी संख्या में सैलानी परिवार सहित जबलपुर शहर के टूरिस्ट स्पॉट्स में पहुंचकर मानसून सीजन का लुत्फ उठाएंगे.

g

इस सीजन बारिश अच्छी होने के चलते किसान भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. खेतों में धन की बुवाई तेजी से शुरू कर दी गई है. बीते दिन जबलपुर सांसद आशीष दुबे ने किसानों के साथ मशीन चलाकर निरीक्षण भी किया था.

h

पूर्वी मध्यप्रदेश में मौसम साफ रहेगा. किसी प्रकार का अलर्ट नहीं हैं. 23 जुलाई से मौसम बदलने की संभावना जरूर है. जहां एक बार फिर तेज बारिश देखने को मिलेगी.

homemadhya-pradesh

मानसून पड़ा कमजोर, जबलपुर में तेज धूप ने कराया गर्मी का अहसास, जानें अपडेट



Source link