MP इवनिंग बुलेटिन: भाजपा नेता का महिला के साथ वीडियो, ट्रेन से गिरी नर्सिंग छात्रा, वनकर्मियों पर लाठी-डंडे से हमला; दिनभर की 10 बड़ी खबरें – Madhya Pradesh News

MP इवनिंग बुलेटिन:  भाजपा नेता का महिला के साथ वीडियो, ट्रेन से गिरी नर्सिंग छात्रा, वनकर्मियों पर लाठी-डंडे से हमला; दिनभर की 10 बड़ी खबरें – Madhya Pradesh News



MP इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।

.

दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास।

1. थाने में उल्टा लटकाकर पीटा, युवकों की शिकायत पर 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड छतरपुर में चार युवकों ने पुलिस पर थाने में मारपीट और प्राइवेट पार्ट में मिर्च डालने का आरोप लगाया। पीड़ितों ने शनिवार को करीब 10 घंटे तक एसपी ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट में मिर्च पाउडर का जिक्र नहीं है। पूरी खबर पढ़ें..

2. भाजपा नेता का महिला के साथ वीडियो: घर में मिला था खून से लथपथ शव मंदसौर में दो दिन पहले (शुक्रवार) जिस भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी, उसका रविवार को एक महिला के साथ वीडियो सामने आया है। पुलिस को उम्मीद है ‎कि इस एंगल से मामले में कोई सुराग ‎हासिल हो सकता है।‎ श्यामलाल के मोबाइल की कॉल ‎डिटेल की जांच हो रही है। पूरी खबर पढ़ें..

3. गर्भवती ने खुद को जिंदा जलाया, पिता से कहा- पति ने जीना मुहाल किया भोपाल में एक महिला ने खुद को आग लगाकर सुसाइड कर लिया। वह 8 महीने के गर्भ से थी। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है। सुसाइड से पहले रात 8 बजे आखिरी बार पिता से फोन पर बात की थी। कहा था कि पति और ससुरालवालों ने जीना मुहाल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें..

4. अगले 3 दिन भारी बारिश नहीं​​​​, 23 से फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर मध्यप्रदेश में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। सिस्टम के कमजोर होने से प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी का ही अनुमान है। रविवार को ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहा। तीन दिन बाद 23 जुलाई से फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है। प्रदेश में इस बार अब तक औसत 20.5 इंच बारिश हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ें..

5. भोपाल में स्कूलों में ई-रिक्शा बैन, बच्चों को इनसे लाया-ले जाया नहीं जाएगा भोपाल में 21 जुलाई से स्कूली बच्चों के ई-रिक्शा से स्कूल आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। कलेक्टर ने ई-रिक्शा को बच्चों के लिए असुरक्षित मानते हुए प्रतिबंध का आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया कि छात्र-छात्राओं को घर से स्कूल लाने ले जाने के लिए ई-रिक्शा का इस्तेमाल होता है। यह असुरक्षित है। पूरी खबर पढ़ें..

6. वनकर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा, डिप्टी रेंजर समेत 5 घायल, 4 पर FIR कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में वन अमले पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दो डिप्टी रेंजर समेत 5 लोग घायल हो गए। वन अमला 15 एकड़ वन भूमि पर अवैध रूप से मक्का-धान बोने के लिए जुताई कर रहे लोगों को रोकने पहुंचा था। तभी दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें..

7. ट्रेन से गिरी बेंगलुरु की नर्सिंग छात्रा की मौत, बचाने वाले के सिर में चोट बैतूल में ट्रेन से गिरने से एक नर्सिंग छात्रा की मौत हो गई। उसे बचा रहा एक व्यक्ति भी नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट आई हैं। घटना की वजह से करीब आधा घंटे तक प्लेटफार्म पर ही ट्रेन रूकी रही। लड़की बेंगलुरु में सेकंड ईयर की छात्रा थी और सहेली के साथ जयपुर जा रही थी। मामला रविवार का है। पूरी खबर पढ़ें..

8. आबकारी अफसर पर 2.60 करोड़ रुपए सेवा शुल्क वसूलने का आरोप​​​​​​​ जबलपुर में सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे के शराब दुकान में मारपीट करने के मामले में अपर आयुक्त मुकेश नेमा ने ठेकेदार और आबकारी अधिकारियों से पूछताछ की। ठेकेदार के प्रतिनिधि प्रदीप पटेल ने आरोप लगाया- सभी दुकानों से 2 करोड़ 60 लाख रुपए सेवा शुल्क और वीआईपी खर्च मांगा जा रहा है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें..

9. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चीफ जीतू पटवारी ने घायल को अस्पताल पहुंचाया इंदौर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सड़क हादसे में घायल एक किसान को देखा। उन्होंने अपनी कार रुकवाई और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए।

10. ​​​​​​​कलेक्टर बंगले के बाहर दिव्यांगों का प्रदर्शन, बाद में अंदर ले जाया गया​​​​​​​ गुना में दिव्यांगजनों ने रविवार को अपनी मांगों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। वे सुबह कलेक्टर बंगले के बाहर पहुंचकर वहीं बैठ गए और कहा, या तो कलेक्टर हमें खाना खिलाएं, या हम उन्हें बंगले में खाना बनाकर खिलाएंगे। करीब डेढ़ घंटे तक दिव्यांग कलेक्टर निवास के बाहर डटे रहे। बाद में अंदर ले जाया गया। पूरी खबर पढ़ें..



Source link