NEET UG 2025: फर्स्ट राउंड काउंसलिंग कल से शुरू; 31 जुलाई को रिजल्ट, रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस देखें

NEET UG 2025:  फर्स्ट राउंड काउंसलिंग कल से शुरू; 31 जुलाई को रिजल्ट, रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस देखें


  • Hindi News
  • Career
  • First Round Counselling Starts Tomorrow; Result On July 31, See Complete Registration Process

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 21 जुलाई से NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर रही है। इस प्रोसेस में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग और आयुष सिलेबस में 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों पर एडमिशन मिलेगा।

कल 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू

कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट – mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पोर्टल पर जल्दी ही अस्थायी सीट मैट्रिक्स में हिस्सा लेने वाले इंस्टीट्यूट की लिस्ट और ऑफिशियल एड्वाइजरी होगी। NEET UG 2025 का रिजल्ट 14 जून को घोषित किया गया था।

इसके अलावा स्टेट NEET UG शेड्यूल की प्रोसेस स्टेट कोटा के लिए 21 जुलाई से 30 जुलाई तक और AIQ/डीम्ड/केंद्रीय संस्थानों के लिए 30 जुलाई से 6 अगस्त तक शुरू होगी।

NEET UG काउंसलिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

वो कैंडिडेट्स जो NEET UG 2025 पास कर चुके हैं। काउंसलिंग प्रोसेस में हिस्सा लेने के लिए एलिजिबिल होंगे। हैं। MCC इन सभी कैटेगरी के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा:

  • – 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटें
  • -एम्स, जिपमर, बीएचयू, एएमयू और ईएसआईसी संस्थानों में 100% सीटें
  • – MCC द्वारा समन्वित संस्थागत कोटा सीटें
  • -एएफएमसी और ईएसआईसी का बीमित व्यक्ति (आईपी) कोटा
  • -केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों में एडमिशन

NEET UG काउंसलिंग 2025: राउंड वन शेड्यूल

18-9 जुलाई 2025 तक संस्थानों और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) सीट मैट्रिक्स के वेरिफिकेशन के हुई है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन और पेमेंट विंडो 21 जुलाई से 28 जुलाई, 2025 तक खुली रहेंगी। पेमेंट 28 जुलाई को दोपहर तक एकसेप्ट किया जाएगा।

चॉइस फिल का स्टेप 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक चलेगा, जो रात 11:55 बजे तक होगा, जबकि ऑप्शन लॉक करने का प्रोसेस 28 जुलाई 2025 को शाम 4:00 बजे से 11:55 बजे के बीच की जाएगी। सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 29 और 30 जुलाई, 2025 को की जाएगी और रिजल्ट 31 जुलाई, 2025 को घोषित किए जाएंगे।

एक बार रिजल्ट आने के बाद, सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 1 अगस्त से 6 अगस्त, 2025 के बीच अपने संबंधित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा। संस्थानों को डेटा वेरिफिकेशन 7 से 8 अगस्त 2025 के लिए निर्धारित है।

NEET UG 2025 ऐसे लें काउंसलिंग में हिस्सा

21 जुलाई को पंजीकरण खुलने के बाद, उम्मीदवार खुद को पंजीकृत करने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं –

  • ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • UG मेडिकल काउंसलिंग सेक्शन पर क्लिक करें।
  • NEET UG क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करें और प्रोसेसिंग फीस पे करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट (NEET स्कोरकार्ड, फोटो आईडी आदि) अपलोड करें।
  • कॉलेजों और सिलेबस की अपनी चॉइस भरें और लॉक करें।
  • भविष्य के लिए डाउनलोड करके रखें।

MCC ने अपने नोटिस के मुताबिक, सभी इंस्टीट्यूट और कॉलेजों को निर्धारित समय-सारणी का कड़ाई से पालन करना होगा। काउंसलिंग प्रोसेस के ऑपरेशन के लिए सभी संस्थानों/कॉलेजों को शनिवार, रविवार और राजपत्रित छुट्टियों को नियमित कार्य दिवस के रूप में मानने का निर्देश भी दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें….

DU में आज से सीट अलॉटमेंट प्रोसेस शुरू; बीकॉम ऑनर्स चुनने वाले कैंडिडेट्स सबसे ज्यादा

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आज शाम 5 बजे UG एडमिशन 2025 सीट अलॉटमेंट की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सभी एडमिशन CSAS UG 2025 पोर्टल के जरिए ही होंगे। जिन कैंडिडेट्स को आज की लिस्ट में सीट मिलती है, उन्हें 21 जुलाई तक कन्फर्मेशन देना होगा। पूरी खबर पढ़ें....

खबरें और भी हैं…



Source link