Last Updated:
Shubman Gill Rishabh Pant Play Football With Man Utd Stars: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने रविवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्…और पढ़ें
भारतीय क्रिकेटर और फुटबॉलर दिखे एक साथ.
हाइलाइट्स
- भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों से की मुलाकात
- मोहम्मद सिराज से लेकर शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने फुटबॉल का लिया लुत्फ
- भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के लिए मैनचेस्टर में है. 5 मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. इस बहुप्रतीक्षित टेस्ट मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिला. कई भारतीय खिलाड़ियों ने फुटबॉल क्लब की जर्सी पहनकर खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेला जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने पसंदीदा फुटबॉलर को बॉलिंग की. भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह दिन यादगार रहा. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की कई फोटो फुटबॉल की जर्सी में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड की है जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर भी दिखाई दे रहे हैं.
इंटरनेट पर वायरल हो रही कई तस्वीरों में गिल को ब्रूनो फर्नांडीस के साथ, सिराज को अमद डायलो के साथ, जसप्रीत बुमराह को मेसन माउंट और हैरी मैग्वायर के साथ बातचीत करते हुए और भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर को रेड डेविल्स के मैनेजर रूबेन अमोरिम के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए देखा जा सकता है. प्रीमियर लीग के 2025-26 संस्करण में, 20 बार के चैंपियन मैनचेस्टर यूनाइटेड अपने अभियान की शुरुआत 17 अगस्त को आर्सेनल के खिलाफ घरेलू मैदान पर करेंगे.
भारत के लिए हर हाल में जीत जरूरी
ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीद है. इस हफ्ते की शुरुआत में खबर आई थी कि बुमराह अपने कार्यभार प्रबंधन के चलते इस मैच से बाहर रहेंगे. लेकिन आकाशदीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के बाद स्थिति काफी बदल गई है. और अब बुमराह के मैच छोड़ने की बजाय खेलने की संभावना ज्यादा है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें