WCLमें भारत किससे खेलेगा अगला मैच, रद्द हुआ था पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला

WCLमें भारत किससे खेलेगा अगला मैच, रद्द हुआ था पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला


Last Updated:

India Champions vs South Africa Champions: युवराज सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंडिया चैंपियंस लीग के अपने दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. भारत को पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ना था लेकिन भारी विरोध …और पढ़ें

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा.

हाइलाइट्स

  • भारत का पहला मैच पाकिस्तान से था
  • टीम इंडिया ने इस मैच का किया बायकॉट
  • भारत दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा

नई दिल्ली. पाकिस्तान से मुकाबला रद्द होने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में अपना दूसरा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. भारत को पाकिस्तान से रविवार ( 20 जुलाई) को बर्मिंघम में भिड़ना था. भारी विरोध के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया. युवराज सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से नॉर्थम्प्टन में टकराएगी. पाकिस्तान के खिलाफ भारत को लीग में अपने अभियान का आगाज करना था जबकि पाकिस्तान का यह दूसरा मैच होता. पाकिस्ता ने जीत से आगाज किया है.

भारत और साउथ अफ्रीका (India Champions vs South Africa Champions) के बीच मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 9:00 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1 पर होगा जबकि लाइव स्ट्रीम के लिए मोबाइल फोन में फैनकोड एप्प डाउनलोड करना होगा. साउथ अफ्रीका अपने दूसरे मैच में भारत से भिड़ेगी. उसने अपना पहला मैच वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ खेला था. मुकाबला टाई रहा जिसके बाद रिजल्ट के लिए बॉल आउट का सहारा लिया गया जहां साउथ अफ्रीका ने 2-0 से बाजी मारी.

आयोजकों ने एक दिन पहले भारत पाकिस्तान मुकाबले के रद्द होने की दी जानकारी

भारत के हरभजन सिंह सहित कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले का बायकॉट कर दिया. बाद में भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का मैच आयोजकों द्वारा रद्द कर दिया गया. 20 जुलाई यानी आज रविवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में ये मुकाबला खेला जाना था. शनिवार रात को जारी एक बयान में WCL ने कहा कि मैच आयोजित करने से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती थी और भावनाओं को भड़का सकता था.

शिखर धवन ने ट्वीट के जरिए किया बायकॉट

टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ने सोशल मीडिया रिएक्ट किया. धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से एक रात पहले ट्वीट और इंस्टाग्राम स्टोरी में में लिखा था, यह औपचारिक रूप से साफ हो गया कि शिखर धवन आगामी WCL लीग में पाकिस्तान टीम के खिलाफ किसी भी मैच में भाग नहीं लेंगे.इससे पहले हरभजन सिंह सहित इरफान पठान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की खबर आई थी.

इंडिया चैंपियंस स्क्वॉड: शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, गुरकीरत सिंह मान, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्दार्थ कौल, वरुण आरोन और अभिमन्यु मिथुन.

साउथ अफ्रीका चैंपियंस स्क्वॉड: रिचर्ड लेवी, हाशिम अमला, एबी डीविलियर्स, सैरेल इर्वी, जेपी ड्यूमिनी, जेजे स्मट, मॉर्ने वैन वीक, वेन पर्नेल, हार्डस विलजॉएन, क्रिस मॉरिस, आरोन फैंगिसो, एल्बी मॉर्केल, डेन विलास, डी. ओलिवर और इमरान ताहिर.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

WCLमें भारत किससे खेलेगा अगला मैच, रद्द हुआ था पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला



Source link