Last Updated:
WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीमें के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ. अफ्रीकी टीम को जीत के लिए अंतिम 3 गेंद में 2 रन चाहिए थे लेकिन वह सिर्फ एक रन बना सकी और मैच टाई हो …और पढ़ें
क्रिस गेल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए.
वर्ल्ड चैंपियनशिप आफ लीजेंड्स टी20 लीग में शनिवार को वेस्टइंडीज चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच मुकाबला हुआ. क्रिस गेल की कप्तानी में उतरी वेस्टइंडीज चैंपियंस ने पहले बैटिंग की. बर्मिंघम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस ने 28 और चाडविक वाल्टन ने 27 रन बनाए, लेकिन बाकी बैटर बुरी तरह फेल हो गए. बारिश ने भी मैच में खलल डाला और 20-20 ओवर का मैच 11-11 ओवर का कर दिया गया. वेस्टइंडीज चैंपियंस ने 11 ओवर में 5 विकेट पर 79 रन बनाए. क्रिस गेल 2, ड्वेन ब्रावो 8, ड्वेन स्मिथ 7 रन बनाकर आउट हुए. कायरन पोलार्ड का खाता भी नहीं खुला.
आखिरी ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज मुकाबले में वापस आ गया. मैच की आखिरी गेंद पर वेन पर्नेल स्ट्राइक पर थे. वे अपना बैट, गेंद की लाइन में भी ला सके लेकिन इस बार दक्षिण अफ्रीका की किस्मत अच्छी थी. गेंद पर्नेल के पैड से टकराई और उन्होंने जेपी डुमिनी के साथ मिलकर लेगबाई रन भाग लिया. इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के 79 रन के जवाब में 80 रन बनाकर मुकाबला टाई करा लिया. इसके बाद बॉलआउट हुआ, जिसे जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने 2 अंक हासिल कर लिए.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें