Last Updated:
Vaibhav Suryavanshi Drives England Crazy: वैभव सूर्यवंशी का नशा धीरे धीरे अब पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों पर चढ़ रहा है. इंग्लैंड में अंडर 19 टीम के लिए वो धमाकेदार खेल दिखाकर सबका मनोरंजन कर रहे हैं.
वैभव सूर्यवंशी को देखने इंग्लैंड में हजारों फैन पहुंच गए
लोग उनकी उम्र पर बहस कर सकते हैं, लेकिन सूर्यवंशी ने अपने खेल पर ध्यान केंद्रित किया है – रन बनाना. बिहार के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में अपने शानदार शॉट्स से सबका ध्यान खींचा है. आईपीएल में उनकी धमाकेदार शुरुआत सिर्फ शुरुआत थी. इंग्लैंड में चल रही अंडर-19 सीरीज में उन्होंने अपने खेल को और ऊंचाई पर पहुंचाया है. वॉर्सेस्टर में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 78 गेंदों में 143 रन बनाना दोनों टीमों में चर्चा का विषय बन गया है. चार वनडे मैचों में 355 रन और 174 की स्ट्राइक रेट के साथ, जिसमें 27 छक्के शामिल हैं, वैभव ने घर से दूर भी तहलका मचा दिया है.
वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर खूब रन बना रहे हैं.
पहले यूथ टेस्ट में उन्होंने कुछ विकेट भी लिए और क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज किया. वह पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने 15 साल से पहले एक ही यूथ टेस्ट मैच में अर्धशतक और विकेट लिया. इंग्लैंड में क्रिकेट फैंस इस युवा के कारनामों पर दीवाने हो रहे हैं. ईसीबी एनालिस्ट डैनियल पीकॉक, जो सीरीज को ट्रैक कर रहे हैं कहते हैं कि इंग्लिश फैंस पहले ही उनका नाम तेंदुलकर और कोहली के साथ जोड़ने लगे हैं
🚨 Teenage sensation Vaibhav Suryavanshi hits a sublime 52-ball hundred at Visit Worcestershire New Road and ends out on 143 from 73 deliveries, with 23 boundaries 🤯🇮🇳 @BCCI pic.twitter.com/xD3TWqEMnz