इंदौर की लसूडिया पुलिस ने सोमवार को एक युवती की शिकायत पर आरोपी सुल्तान नागौरी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सुल्तान ने कोचिंग में दोस्ती के बाद युवती से कई बार रेप किया, फोटो और वीडियो बनाए और वायरल करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव
.
जब युवती ने इनकार किया तो उसके दोस्त ने भी रेप की धमकी दी। इतना ही नहीं, पीड़िता ने आरोपी की मां पर काला जादू कराने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
कोचिंग में दोस्ती के बाद शुरू हुआ शोषण
टीआई तारेश सोनी के अनुसार, पीड़िता और सुल्तान की पहचान 2018 में एक कोचिंग क्लास के दौरान हुई थी। दोस्ती के बाद सुल्तान उसे घुमाने के बहाने स्कीम नंबर 136 स्थित एक फ्लैट में ले गया, जहां उसके साथ पहली बार रेप किया गया और फोटो-वीडियो बनाए गए। इसके बाद सुल्तान ने कहा कि वह शादी करना चाहता है, लेकिन जब युवती ने धर्म अलग होने की बात कहकर इनकार किया, तो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।
इसके बाद आरोपी ने दिसंबर में नखराली ढाणी और फिर एक होटल में बुलाकर लगातार रेप किया। परेशान होकर पीड़िता चंडीगढ़ चली गई थी, लेकिन वहां भी आरोपी कॉल कर उसकी लोकेशन जानता रहा। मार्च 2025 में जब युवती इंदौर लौटी और टेली कॉलिंग ऑफिस में काम करने लगी तो सुल्तान ने फिर से डराना-धमकाना शुरू कर दिया।
होटल में बर्गर में कुछ मिलाकर किया रेप
6 जुलाई 2025 को आरोपी ने युवती को मिलने बुलाया और निरंजनपुर स्थित होटल गोल्डन स्पर्म में ले जाकर बर्गर खिलाया। युवती की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद आरोपी ने फिर रेप किया।
दोस्त और मां ने भी दी धमकी
पिछले 15 दिन से सुल्तान का दोस्त आरिफ पीड़िता को फोन कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। उसने कहा कि वह सुल्तान के बारे में सब जानता है और जिंदगी बर्बाद कर देगा। वहीं, सुल्तान की मां ने भी फोन पर धमकी दी कि अगर बेटे से शादी नहीं की तो उस पर काला जादू करवा देंगी, जिससे उसकी मौत हो सकती है। पीड़िता का आरोप है कि काले जादू के कारण उसकी तबीयत भी बिगड़ गई।
आरोपी बताता था खुद को नेता से जुड़ा
सुल्तान खुद को बड़े नेताओं से जुड़ा बताकर डराता था। पीड़िता ने परेशान होकर हिंदू जागरण मंच के मानसिंह राजावत और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रविवार रात को लसूडिया थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने सुल्तान के खिलाफ रेप, धमकी, ब्लैकमेलिंग, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया और मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।