इंदौर में बाइक सवारों ने मां-बेटी को छेड़ा: गाड़ी से गिराने की कोशिश की, 3 दिन बाद मामले में FIR दर्ज – Indore News

इंदौर में बाइक सवारों ने मां-बेटी को छेड़ा:  गाड़ी से गिराने की कोशिश की, 3 दिन बाद मामले में FIR दर्ज – Indore News



मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक महिला और उसकी बेटी को मनचलों ने परेशान किया। रास्ते में काफी दूर तक युवकों ने दोनों का पीछा किया। मां-बेटी ने किसी तरह अपनी जान बचाई। पीछा करने वालों में से एक की बाइक का नंबर उन्होंने नोट कर लिया। पुलिस ने मामले

.

राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार, पीड़िता की उम्र 44 साल है और वह केट रोड स्थित एक टाउनशिप में रहती हैं। 17 जुलाई की रात करीब 10 बजे वह अपनी बेटी के साथ दोपहिया वाहन से केट रोड चौराहे की तरफ जा रही थीं। तभी तीन-चार अलग-अलग बाइकों पर सवार कुछ युवकों ने उनका पीछा किया।

रास्ते में युवकों ने अश्लील टिप्पणियां कीं और बार-बार वाहन को ओवरटेक कर कट मारने लगे। महिला ने जब उन्हें रोका, तो वे गाली-गलौज करने लगे और छूने की कोशिश भी की। इसी दौरान उन्होंने एक स्कूटर का नंबर MP09 DQ 8576 नोट किया। नंबर नोट करते समय युवकों ने उनकी बाइक से गिराने की भी कोशिश की।

3 दिन बाद की शिकायत

इसके बाद वे वहां से निकल गए, लेकिन जब मां-बेटी केट चौराहे से डी मार्ट की ओर पहुंचे, तो रास्ते में कुछ युवक फिर खड़े मिले। इनमें से किसी ने उन पर ईंट फेंकी, हालांकि दोनों बाल-बाल बच गईं।

मामले में पीड़िता ने तीन दिन बाद पुलिस में शिकायत की। राजेंद्र नगर पुलिस ने रविवार रात केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।



Source link