Last Updated:
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. पिछले मैच की तरह इस मैच के भी रोमांचक होने की उम्मीद है. भारतीय टीम को कम से कम चार खिलाड़ियों की चोट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जबकि इंग्लैंड टीम के भी कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंताएं हैं.
इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर को तीसरे भारत-इंग्लैंड टेस्ट के तीसरे दिन लॉर्ड्स में अपनी गैर-बॉलिंग हाथ की उंगली में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह आखिरी दो मैचों से बाहर हो गए. उनकी अनुपस्थिति में लियाम डॉसन को इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. 35 साल के खिलाड़ी जुलाई 2017 के बाद इंग्लैंड के लिए अपना पहला टेस्ट खेलने की दौड़ में है.

लेफ्ट-आर्म पेसर अर्शदीप सिंह, संभावना है कि मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मिस करेंगे. 26 साल के क्रिकेटर ने गुरुवार को बेकेनहम में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान अपनी बॉलिंग हाथ में चोट लगाई. उनके हाथ में गहरा कट है और टांके लगे हैं.

आकाश दीप दूसरे टेस्ट में भारत के सबसे अच्छे गेंदबाज थे जहां उन्होंने कुल 10 विकेट लिए थे. लेकिन बिहार के इस क्रिकेटर को ग्रोइन इंजरी के कारण चौथे टेस्ट में खेलने की संभावना कम है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आकाश दीप को ग्रोइन में चोट लगी है.

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भारत के पहले पसंद के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. लेफ्ट-हैंडेड बल्लेबाज को लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन उंगली में चोट लगी थी. उन्होंने पहली पारी में 34 ओवर के बाद विकेटकीपिंग नहीं की. उनकी उंगली की चोट से ठीक होने के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है, और उनके चौथे टेस्ट में विकेटकीपर के रूप में खेलने की संभावना कम है.

भारत को रविवार शाम को बड़ा झटका लगा जब यह रिपोर्ट आई कि 22 साल के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर हो गए हैं. उन्हें रविवार को जिम में ट्रेनिंग करते समय घुटने में चोट लगी थी, और स्कैन में लिगामेंट डैमेज का पता चला है.