एक हाथ से वो बन सकता है सिक्सर का सरताज, टेस्ट क्रिकेट में मिलेगा नंबर1 का ताज

एक हाथ से वो बन सकता है सिक्सर का सरताज, टेस्ट क्रिकेट में मिलेगा नंबर1 का ताज


Last Updated:

ऋषभ पंत मैनचेस्टर के मैदान पर  टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्को का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है. पंत 88 छक्कों के साथ  दूसरे नंबर पर हैं, और सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. पंत ने 46 टेस्ट की 81 पारियों म…और पढ़ें

टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत बन सकते है भारत के नए सिक्सर किंग, मैनचेस्टर में चाहिए 4 छक्के

मैनचेस्टर. वैसे तो इंग्लैंड दौरे पर आई युवा भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जो सुपर स्टार बनने की तरफ कदम आगे बढ़ा चुके है, कोई अपनी बल्लेबाजी से तो कोई अपनी गेंदबाजी से पर एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसके लिए सुपर स्टार बनना और रिकॉर्ड तोड़ना दोनों एक हाथ का काम है खास तौर पर जब बात बड़े शॉट्स का जिक्र होता है तो इस खिलाड़ी यानि ऋषभ पंत का नाम सबसे उपर आता है.

ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार नजर आए हैं, लीड्स की दोनों पारियों में शतक, ऐजबेस्टन की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पंत की निगाह  अब चौथे टेस्ट में उनकी नजर एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी. वह वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.

रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ऋषभ 

इंग्लैंड में इन दिनों विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा है तो वो है ऋषभ पंत. अपने बिंदास खेल से वो हर किसी को अपना फैन बनाते जा रहे है और रिकॉर्ड्स तोड़ना उनके लिए अब रोज का काम हो गया है. पंत मैनचेस्टर के मैदान पर  टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्को का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है. पंत 88 छक्कों के साथ  दूसरे नंबर पर हैं, और सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. पंत ने 46 टेस्ट की 81 पारियों में 3373 रन बनाए हैं. उन्होंने अभी तक कुल 88 छक्के लगाए हैं, वह सिर्फ 4 छक्के लगाकर सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.मुल्तान का सुल्तान नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग अभी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 104 मैचों की 180 पारियों में 91 छक्के लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 8586 रन बनाए हैं, इसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं.

कम समय में किया बडे़ काम 

सहवाग का रिकॉर्ड ओल्ड ट्रैफर्ड में टूटेगा कि नहीं इसके लिए तो थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा पर इस दौरान पंत  कई बड़े खिलाड़ियों का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुके है  क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके पूर्व कप्तान रोहित शर्मा लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, उनके भी 88 छक्के हैं. उन्होंने 67 टेस्ट की 116 पारियों में 4301 रन बनाए हैं.  लिस्ट में चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं, उन्होंने 90 टेस्ट की 144 परियों में 4876 रन बनाए हैं. धोनी ने टेस्ट में 78 छक्के लगाए हैं. धोनी ने टेस्ट में 6 शतक और 33 अर्धशतक जड़े हैं. जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेल रहे हैं, वह लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं और उनके पास धोनी को पीछे छोड़ने का मौका है. जडेजा ने 83 टेस्ट की 124 पारियों में 3697 रन बनाए हैं. वह धोनी से 4 छक्के पीछे हैं, उन्होंने टेस्ट में 74 छक्के लगाए हैं. सीरीज के बचे हुए दो टेस्ट मैचों में सीरीज के अलावा कौन किसका रिकॉर्ड तोड़ता है फैंस की नजर इस पर जरूर रहेगी.

homecricket

एक हाथ से वो बन सकता है सिक्सर का सरताज, टेस्ट क्रिकेट में मिलेगा नंबर1 का ताज



Source link