जवान हरिओम नागर लेह में शहीद हो गए।
एमपी का जवान हरिओम नागर रविवार को लद्दाख के लेह में हिमस्खलन की चपेट में आने से शहीद हो गए। ड्यूटी के दौरान एक बड़े पहाड़ के टूटकर गिरने से उनकी मौके पर ही जान चली गई।
.
हरिओम नागर (उम्र 22 वर्ष) पिता दुर्गाप्रसाद नागर राजगढ़ जिले के सारंगपुर में टूटियाहेड़ी गांव के रहने वाले थे। वे अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में तैनात थे।
मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार जवान हरिओम नागर की पार्थिव देह सोमवार को फ्लाइट से भोपाल लाई गई। जहां से सेना के वाहन से सोमवार रात को ही पचोर लाया गया। मंगलवार को पचोर से गाजे बाजे के साथ उनका पार्थिव शरीर टूटियाहेड़ी लाया जाएगा। यहां सुबह 11 बजे सैन्य सम्मान और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
लीमाचौहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया कि मंगलवार सुबह 8 बजे पचोर के महारानीबाग से शव यात्रा शुरू होगी। जो खुजनेर होकर 21 किलोमीटर चलकर टूटियाहेड़ी पहुंचेगी। राज्यमंत्री गौतम टेटवाल भी पचोर से अंतिम यात्रा में शामिल होंगे।
राहोरिया ने बताया कि अन्य थानों के पुलिस बल के साथ 70 जवानों की ड्यूटी पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए लगाई गई है।
हरिओम अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में सेवारत थे।
एक हफ्ते पहले ही छुट्टी पर घर आया था जवान हरिओम का सालभर पहले ही अग्निवीर योजना के जरिए सेना में चयन हुआ था। वह एक सप्ताह पहले छुट्टी पर घर आया था। हरिओम के पिता दुर्गाप्रसाद नागर गांव में ही खेती करते हैं।बड़ा भाई बालचंद नागर निजी कंपनी में काम करता है। परिवार में मां कला बाई और दादा पन्नालाल नागर भी हैं।

जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने सोमवार को शहीद के परिवार से मुलाकात की
परिवार और गांव में शोक का माहौल हरिओम के शहीद होने की खबर से उनके परिवार और गांव में मातम का माहौल है। गांव वालों और रिश्तेदारों का शहीद हरिओम के घर आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने सोमवार को शहीद के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। हरिओम के बलिदान को देश की शान बताया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने कहा- टूटियाहेड़ी गांव और सारंगपुर क्षेत्र के युवाओं में राष्ट्र सेवा की भावना और मजबूत हुई है। ग्रामीणों ने शहीद के परिवार को शासन से उचित सम्मान और सहायता की मांग की है।