शिवपुरी जिले में कांवड़ लेकर लौट रहे एक युवक पर छह लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। हमलावरों ने उसे बेसुध हालत में एक ढाबे के पास फेंक दिया और फरार हो गए। पीड़ित ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक (SP) से मिलकर शिकायत दर्ज कराई और आरोपिय
.
पीड़ित रवि धाकड़, निवासी ग्राम पिपरसमां, तहसील एवं जिला शिवपुरी, ने बताया कि घटना 18 जुलाई 2025 की है। वह मुरैना और ग्वालियर के बीच एबी रोड पर स्थित एक स्थान से कांवड़ लेकर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही मंशा धाकड़, अनिल धाकड़, अवधेश धाकड़, शिशुपाल धाकड़, विनोद धाकड़ और सुरेंद्र धाकड़ ने लाठी-डंडों से लैस होकर उसका रास्ता रोका और जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।
घायल होकर हुआ बेसुध, ढाबे के पास फेंका हमले में रवि गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। आरोपी उसे एक ढाबे के पास फेंककर भाग निकले। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। रवि ने आरोप लगाया कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। आरोपी अब भी उसे धमका रहे हैं कि अगर शिकायत की तो जान से खत्म कर देंगे। उसने SP से जान की सुरक्षा की मांग भी की है।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आरोपियों पर जानलेवा हमले सहित गंभीर धाराओं में FIR दर्ज करने और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।