मंडला जिले में कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की जोन से एक बाघ बाढ़ में बह गया है। बंजर नदी में बहते हुए बाघ को देखा गया। इसकी सूचना मिलते ही पार्क प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई की।
.
रेस्क्यू टीम को नदी के किनारे तलाशी अभियान में लगाया गया है। मंडला से एसडीईआरएफ को भी सूचित किया गया। प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते के नेतृत्व में बचाव दल मंडला से रवाना हुआ। सोमवार देर रात तक बाघ का कोई पता नहीं चल सका।
एसडीईआरएफ की टीम तलाशी में जुटी
रात में अंधेरे के कारण घने जंगली क्षेत्र में तलाशी अभियान में पार्क प्रबंधन के गश्ती दल और एसडीईआरएफ की टीम को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बाघ कुशल तैराक होते हैं। ऐसे में उसके नदी में डूबने की संभावना कम है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि नदी में बहने से पहले ही बाघ की मौत हो चुकी हो।
बाढ़ की वजह से उसका शव बह गया हो। पार्क और एसडीईआरएफ की टीम लगातार बाघ की तलाश कर रही है।