किस्मत हो तो ऐसी! दिनभर मौत को साथ लेकर घूमता रहा…पता चला तो उड़ गए होश

किस्मत हो तो ऐसी! दिनभर मौत को साथ लेकर घूमता रहा…पता चला तो उड़ गए होश


Last Updated:

Sagar News: लकी दिनभर दोस्तों के साथ घूमता रहा और फिर घर जाने से पहले वह बाइक धुलवाने ले गया, जिससे उसके मन में सांप को लेकर जो संदेह है, वो दूर हो जाए. लकी सिविल लाइन पहुंचा और बाइक धुलवाने के लिए दी. वॉशिंग क…और पढ़ें

सागर. एक युवक कई किलोमीटर तक मौत के साथ सफर करता रहा, यानी वह अपनी बाइक पर मौत को साथ लेकर घूम रहा था. जिसने भी यह नजारा देखा वो दंग रह गया. यह हैरान कर देने वाला मामला बुंदेलखंड के सागर का है, जहां यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला एक छात्र अपनी बाइक पर भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक रसेल वाइपर के साथ घूम रहा था. बाइक की धुलाई के समय रसेल वाइपर पेट्रोल की टंकी के पास दिखाई दिया, तब दहशत के मारे लोग वहां से भाग खड़े हुए. रेस्क्यू के लिए स्नेक कैचर को बुलाया गया. सांप पकड़ने वाली बाप-बेटे की जोड़ी ने करीब 15 मिनट की मेहनत के बाद इस खतरनाक सांप को पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

लकी कुमार सागर यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और वह बीए कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने कैंपस में अपनी बाइक को खड़ा किया और क्लास में चले गए लेकिन जब वह लौटकर वापस आए, तो गार्ड ने बताया कि उसकी बाइक में एक सांप घुस गया है, जो अजगर के बच्चे जैसा दिख रहा था. इसके बाद लकी ने बाइक को डरते-सहमते हुए धूप में खड़ा कर दिया. कुछ देर के लिए स्टार्ट करके छोड़ दिया और करीब दो घंटे बाद वह यह सोचकर बाइक चलाने लगा कि अब सांप गाड़ी से निकलकर भाग गया होगा.

भारत के 4 सबसे जहरीले सांप…काट लें तो समझो गई जान! ऐसे करें तुरंत पहचान

सांप को जंगल में छोड़ा
लकी दोस्तों के साथ घूमता रहा और फिर घर जाने से पहले वह बाइक को धुलवाने ले गया ताकि उसके मन में सांप को लेकर जो शंका चल रही थी, वह दूर हो जाए. लकी सिविल लाइन पहुंचा और बाइक धुलवाने के लिए दी. इस दौरान पेट्रोल की टंकी के पास सांप ने सिर निकालने की कोशिश की और वह दिख गया. जिसके बाद धुलाई करने वाला कर्मचारी बाइक को वहीं छोड़कर भाग गया और फिर स्नेक कैचर असद खान को सूचना दी गई. वह मौके पर पहुंच गए लेकिन सांप को इस तरह से फंसा देख उन्हें अपने पिता को भी बुलाना पड़ा. फिर अकील बाबा और उनके बेटे असद ने करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाला और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

रसेल वाइपर को अजगर समझ लेते हैं लोग
अकील बाबा ने कहा कि लोग इसे अजगर समझते हैं लेकिन यह रसेल वाइपर है, जो बहुत जहरीला होता है. अगर यह किसी को काट ले और समय पर इलाज न मिल पाए, तो मौत निश्चित है. पता नहीं वह (लकी) कहां से इसको लेकर आए और कहां-कहां घूमते रहे. मानसून के सीजन में लोगों को सावधानी रखने की जरूरत होती है. बाइक हो या घर में पड़ी कोई चीज, अगर बहुत दिन से देखा नहीं है, तो उसे अच्छे से जांचने-परखने के बाद ही इस्तेमाल करें.

homemadhya-pradesh

किस्मत हो तो ऐसी! दिनभर मौत को साथ लेकर घूमता रहा…पता चला तो उड़ गए होश



Source link