कैंसर सर्जरी में हो सकेगा रियल-टाइम आकलन: BMHRC में लगी क्रायोस्टैट मशीन, मिनटों में मिलेगी ट्यूमर रिपोर्ट – Bhopal News

कैंसर सर्जरी में हो सकेगा रियल-टाइम आकलन:  BMHRC में लगी क्रायोस्टैट मशीन, मिनटों में मिलेगी ट्यूमर रिपोर्ट – Bhopal News


कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज में सटीक और जल्द निर्णय लेना अब और आसान हो गए हैं। भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (BMHRC) ने मॉडर्न क्रायोस्टैट मशीन की सुविधा शुरू कर दी है। यह मशीन ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी के दौरान तुरंत टिशु की जांच कर सर्

.

बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने इस मशीन का लोकार्पण करते हुए कहा, “क्रायोस्टैट मशीन की शुरुआत मरीज-केंद्रित आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह तकनीक सर्जनों और पैथोलॉजिस्ट को बेहतर तालमेल के साथ समयबद्ध और सटीक इलाज देने में सक्षम बनाएगी।”

क्या है क्रायोस्टैट मशीन? बीएमएचआरसी की पैथोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. हनी गुलवानी के अनुसार, यह मशीन सर्जरी के दौरान निकाले गए ऊतक (टिशु) को तुरंत ठंडा कर उसकी पतली स्लाइड तैयार करती है। पैथोलॉजिस्ट इस स्लाइड को माइक्रोस्कोप से जांचकर कुछ ही मिनटों में रिपोर्ट तैयार कर देते हैं। इस प्रक्रिया को “फ्रोजन सेक्शन” कहा जाता है। जहां पारंपरिक बायोप्सी रिपोर्ट आने में कई घंटे या दिन लगते हैं, वहीं क्रायोस्टैट मशीन से यह काम मिनटों में हो जाता है।

इसलिए यह मशीन जरूरी

बीएमएचआरसी के कैंसर विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सोनवीर गौतम का कहना है कि कैंसर सर्जरी में यह तकनीक बेहद उपयोगी है।

  • ऑपरेशन के दौरान ही यह पता चल जाता है कि निकाला गया ट्यूमर कैंसरयुक्त है या नहीं।
  • अगर कैंसर की पुष्टि होती है, तो सर्जन उसी समय आगे की सर्जिकल प्रक्रिया कर लेते हैं।
  • इससे मरीज को दोबारा सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ती और अनावश्यक दर्द, अतिरिक्त खर्च व लंबी रिकवरी से बचाव होता है।
  • मशीन यह भी जांचने में मदद करती है कि ट्यूमर की सभी कोशिकाएं पूरी तरह हटा दी गई हैं या नहीं।

बीएमएचआरसी चुनिंदा संस्थानों में शामिल

क्रायोस्टैट मशीन की स्थापना से बीएमएचआरसी अब देश के उन चुनिंदा स्वास्थ्य संस्थानों में शामिल हो गया है, जहां सर्जरी के दौरान ही कैंसर की जांच और इलाज संबंधी निर्णय लिए जा सकते हैं। यह तकनीक कैंसर, न्यूरो (मस्तिष्क), स्तन, हेड-नेक और स्त्री रोग से जुड़ी सर्जरी में विशेष रूप से उपयोगी साबित होगी।

बीएमएचआरसी निदेशक डॉ. श्रीवास्तव ने कहा, हमारा उद्देश्य मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है। क्रायोस्टैट मशीन जैसी अत्याधुनिक तकनीक से कैंसर और जटिल बीमारियों के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।

मरीजों के लिए क्या फायदे?

  • मिनटों में मिल जाएगी ट्यूमर रिपोर्ट।
  • दोबारा ऑपरेशन का जोखिम काफी कम।
  • सटीक और समयबद्ध इलाज से बेहतर परिणाम।
  • इलाज का समय और खर्च दोनों घटेंगे।

भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने मॉडर्न क्रायोस्टैट मशीन की सुविधा शुरू कर दी है।

क्रायोस्टैट मशीन की 5 प्रमुख खूबियां

  • तेज रिपोर्टिंग: सर्जरी के दौरान कुछ ही मिनटों में ट्यूमर की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराती है।
  • अत्यधिक सटीकता: टिशू स्लाइड की सूक्ष्म और स्पष्ट तैयारी से निदान अधिक भरोसेमंद बनता है।
  • रीयल-टाइम निर्णय: सर्जन को ऑपरेशन के बीच तुरंत आगे की रणनीति तय करने में मदद करती है।
  • पुनः सर्जरी की जरूरत कम: सही समय पर कैंसर की पुष्टि से दूसरी सर्जरी की संभावना घट जाती है।
  • खर्च और समय की बचत: तेज निदान से मरीज के इलाज का समय कम होता है और अनावश्यक खर्च भी घटते हैं।

कैंसर सर्जरी में उपयोग

  • ऑपरेशन के दौरान ट्यूमर कैंसरयुक्त है या नहीं, यह तुरंत पता लगाने में मदद करती है।
  • कैंसर की सीमा (मार्जिन) पूरी तरह साफ हुई है या नहीं, इसका रियल-टाइम आकलन करती है।
  • स्तन कैंसर, मस्तिष्क कैंसर, हेड-नेक और स्त्री रोग सर्जरी में विशेष रूप से उपयोगी।
  • जटिल मामलों में सर्जन को बेहतर और त्वरित निर्णय लेने में सहयोग।
  • मरीज के दर्द, इलाज की अवधि और जोखिम को कम करने में सहायक।



Source link