खंडवा को मिली एक और ट्रेन, हैदराबाद, राजस्थान समेत 4 राज्यों से होकर गुजरेगी, जानें टाइम टेबल

खंडवा को मिली एक और ट्रेन, हैदराबाद, राजस्थान समेत 4 राज्यों से होकर गुजरेगी, जानें टाइम टेबल


Last Updated:

Khandwa New Train: खंडवा के लिए खुशखबरी है कि काचीगुडा से भगत की कोठी तक नई ट्रेन शुरू हुई है. 20 जुलाई से नियमित चलेगी और खंडवा में ठहराव होगा. यात्रियों में उत्साह है.

हाइलाइट्स

  • खंडवा को नई ट्रेन सेवा मिली
  • यह ट्रेन 4 राज्यों से होकर गुजरेगी
  • यात्रियों में नई ट्रेन को लेकर उत्साह
Khandwa News: खंडवा के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब हैदराबाद के काचीगुडा से जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन तक के लिए ट्रेन शुरू की गई ह. इसका लाभ खंडवा को भी मिलेगा. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी और खंडवा में इसका ठहराव होगा. ट्रेन का उद्घाटन 19 जुलाई को हुआ. 20 जुलाई से यह नियमित रूप से यात्रियों के लिए उपलब्ध हो रही है. काचीगुड़ा से चलने वाली ट्रेन खंडवा, अकोला, उज्जैन, रतलाम, चित्तौड़गढ़, अजमेर, पाली मारवाड़ होते हुए जोधपुर पहुंचेगी.

खंडवा वालों को इतना फायदा
खंडवा के लिए यह ट्रेन सिर्फ एक नया विकल्प नहीं, बल्कि दक्षिण भारत और राजस्थान के बीच एक मजबूत कड़ी बनने जा रही है. खासकर उन यात्रियों के लिए जो अब तक जोधपुर, अजमेर या हैदराबाद जाने के लिए दो या तीन ट्रेनें बदलते थे, उनके लिए यह सेवा बेहद सुविधाजनक साबित होगी. व्यापारियों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और नौकरी पेशा लोगों को इससे बड़ा फायदा मिलेगा. खंडवा से अजमेर शरीफ जाने वालों के लिए अब सफर और भी आसान होगा, वहीं तेलंगाना की ओर जाने वाले यात्रियों को भी एक सीधी और भरोसेमंद ट्रेन मिल जाएगी.

खंडवा में इतने बजे आएगी ये ट्रेन 
नई ट्रेन सेवा का नियमित परिचालन 20 जुलाई से शुरू होगा. ट्रेन संख्या 17605 काचीगुड़ा से रात 11:50 बजे रवाना होकर अगले दिन खंडवा शाम 6:30 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन इटारसी, नर्मदापुरम और रानी कमलापति होते हुए उज्जैन सुबह 4:00 बजे पहुंचेगी. अजमेर मार्ग से होते हुए भगत की कोठी (जोधपुर) रात 8:00 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 17606 भगत की कोठी से रात 10:30 बजे रवाना होगी. अगले दिन उज्जैन दोपहर 1:00 बजे और खंडवा रात 10:40 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन काचीगुड़ा अगले दिन दोपहर 3:40 बजे पहुंचेगी.

यात्रियों में खासा उत्साह
रेलवे सूत्रों का कहना है कि इस रूट को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह ट्रेन बहुत जल्द यात्रियों की पसंदीदा बन जाएगी. क्योंकि ये ट्रेन ना सिर्फ दो बड़े राज्यों को जोड़ रही है, बल्कि मालवा-निमाड़ क्षेत्र की अर्थव्यवस्था, रोजगार और धार्मिक पर्यटन को भी गति देगी. खंडवा रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के प्रति यात्रियों में खासा उत्साह है. रेलवे प्रशासन ने इसके ठहराव की व्यवस्था पहले से कर ली है और प्लेटफॉर्म अलॉटमेंट भी लगभग तय हो चुका है. आने वाले दिनों में इस ट्रेन के समय-सारणी और कोच कंपोजिशन को लेकर और भी जानकारी दी जाएगी.

खंडवा के लोगों की मांग पूरी
स्थानीय लोगों का कहना है कि खंडवा से जुड़ने वाली इस सीधी ट्रेन से अब सफर में समय की भी बचत होगी और जेब पर भी असर कम पड़ेगा. टिकट बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे समय रहते टिकट आरक्षित कर लें, क्योंकि नई ट्रेन को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है. यात्रियों की लंबे समय से मांग थी कि खंडवा को ऐसी ट्रेन सुविधा दी जाए जो सीधे राजस्थान और दक्षिण भारत को जोड़े. अब यह मांग पूरी हो गई है.

homemadhya-pradesh

खंडवा को मिली एक और ट्रेन, हैदराबाद, राजस्थान समेत 4 राज्यों से होकर गुजरेगी



Source link