Last Updated:
Chhatarpur News : छतरपुर जिले के रहने वाले डॉक्टर कमलेश अहिरवार जो पिछले 4 सालों से बच्चों को निशुल्क कोचिंग दे रहे हैं. ऐसे बच्चे जो कृषि क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनको डॉ कमलेश निःशुल्क कोचिंग देते हैं और उन्हें पढ़ाकर बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन भी दिलाते हैं. MP PAT जैसी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी भी बच्चों को कराते हैं.
छतरपुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव में पदस्थ (कृषि वैज्ञानिक) डॉ. कमलेश अहिरवार पिछले 4 सालों से छतरपुर स्थित अपने घर पर ऑफ लाइन एवं ऑन लाइन निर्धन एवं जरुरत मंद छात्रों को निःशुल्क कोचिंग दे रहे हैं.

साथ ही 12वीं कृषि पास छात्र एवं छात्राओं को शासकीय कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु निःशुल्क राज्य स्तरीय प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) एवं अन्य कृषि संबंधित विश्वविद्यालयों में बी.एससी. (कृषि प्रथम वर्ष) में प्रवेश हेतु टेस्ट की तैयारी कराते हैं.

इसके अलावा डॉ कमलेश बी.एससी.कृषि उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को शासकीय कृषि महाविद्यालयों में एम.एससी. कृषि में प्रवेश हेतु एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी भी कराते हैं.

बी.एससी. कृषि एवं एम.एससी. कृषि से उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को भी सरकारी नौकरियों में चयन हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग देते हैं. साथ ही पी.एचडी. कृषि से अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं को भी मार्ग दर्शित करते हैं.

डॉ कमलेश बताते हैं कि छात्र-छात्राओं को पुस्तकें एवं नोट्स भी उपलब्ध कराते हैं और शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों तथा शासकीय एवं प्राइवेट कृषि महाविद्यालयों में कैरियर गाइडेंस देने का कार्य भी करते हैं.

डॉ कमलेश के मुताबिक इस साल 2025- 26 में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर में संदीप अहिरवार निवासी सुकुवा,जिला छतरपुर का पी.एचडी. वनस्पति विज्ञान विषय में प्रवेश हेतु चयन हुआ.

डॉ कमलेश बताते हैं कि हमारे छात्रों का शासकीय नौकरियों में चयन भी होता है. देशराज प्रजापति निवासी पृथ्वीपुर, जिला टीकमगढ़ का चयन कृषि विभाग उत्तर प्रदेश में तकनीकी सहायक के पद पर हुआ है. ओम प्रकाश मालवीय निवासी जिला सीहोर का चयन वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी के पद पर टीकमगढ़ में हुआ है.

साथ ही छात्रों का निजी कंपनी एवं एनजीओ में भी चयन हुआ है. प्रदीप अहिरवार निवासी टीकमगढ़ का चयन BASF कंपनी में प्रक्षेत्र विकास अधिकारी के पद पर रतलाम जिले में चयन हुआ है. जिले के छात्र कल्लू पटेल का चयन प्रदान एनजीओ राजनगर में हुआ है.