छिंदवाड़ा में प्रेमी घर से भागे। परिवार को पता लगने पर उन्होंने पीछा किया। दोनों ही लड़का-लड़की ने डायल-100 को सूचना दी और अपना वाहन छोड़कर थाने पहुंचे। यहां पुलिस ने मामला सुलझाया।
.
दरअसल दमोह निवासी युवक अभिषेक जैन (30) और छिंदवाड़ा की युवती (25) की प्रेम कहानी थी। लेकिन परिवार राजी नहीं था। इसके बाद दोनों ने घर से भागने का फैसला किया।
वह घर से निकले, परिजनों को पता लगा तो वह पीछे आ गए। युवक ने समझदारी दिखाते हुए बाइक चनिया क्षेत्र में छोड़ दी और तत्काल डायल-100 को कॉल कर कुण्डीपुरा पहुंच गया। सूचना मिलते ही डायल-100 मौके पर पहुंची और प्रेमी जोड़े को थाने ले आई।
थाना प्रभारी महेंद्र भगत ने मामले को संज्ञान में लेकर दोनों के परिजनों को थाने बुलाया। यहां युवक और युवती को आमने-सामने बैठाकर बातचीत कराई गई। युवती बालिग थी और युवक के साथ जाने का कहती रही, जिस पर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए युवती को अभिषेक के साथ भेज दिया।
बताया जा रहा है कि युवक अभिषेक जैन हैदराबाद की एक निजी कंपनी में कार्यरत है और युवती रिश्ते में उसकी परिचित है। दोनों के बीच पिछले तीन सालों से संबंध थे। उन्होंने शादी के लिए परिजनों को मनाने की कोशिश भी की, लेकिन सहमति न मिलने पर यह कदम उठाया।