चीनी मिलाकर बनाएं ये खास गोलियां, कॉकरोच मुक्त हो जाएगा आपका घर

चीनी मिलाकर बनाएं ये खास गोलियां, कॉकरोच मुक्त हो जाएगा आपका घर


खंडवा. घरों में सबसे आम और परेशान करने वाली समस्याओं में से एक है कॉकरोच का आतंक. ये छोटे-छोटे कीड़े न केवल देखने में घिनौने लगते हैं बल्कि ये बीमारियों के वाहक भी होते हैं, खासतौर पर किचन, बाथरूम, सिंक और फर्श के कोनों में जब ये दिखते हैं, तो घबराहट होना स्वाभाविक है. बाजार में भले ही कॉकरोच मारने वाली कई दवाएं मौजूद हों लेकिन ये अक्सर महंगी होती हैं और कई बार केमिकल युक्त होने के कारण स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक बन जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सस्ते, असरदार और पूरी तरह घरेलू उपाय, जिनसे आप कॉकरोच को जड़ से खत्म कर सकते हैं, वो भी बिना किसी जहरीले केमिकल के.

चीनी और बोरिक एसिड की गोलियों का उपाय सबसे ज्यादा प्रभावशाली और लंबे समय तक असर दिखाने वाला माना जाता है.

कैसे बनाएं?
1. एक चम्मच बोरिक एसिड पाउडर लें. यह मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जाता है.

2. इसमें एक चम्मच चीनी मिलाएं.

3. अब जरूरत के अनुसार थोड़ा सा दूध डालें ताकि एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए.

4. इस पेस्ट को छोटी-छोटी गोलियों का आकार दें.

5. इन गोलियों को घर के उन हिस्सों में रखें, जहां कॉकरोच अक्सर दिखते हैं, जैसे- सिंक के नीचे, गैस के पीछे, फ्रिज के आसपास, अलमारी के पीछे, बाथरूम के कोने आदि में.

कैसे काम करता है?
चीनी की खुशबू और स्वाद से कॉकरोच आकर्षित होते हैं. वे इस गोली को खाते हैं, जिसमें बोरिक एसिड मौजूद होता है. बोरिक एसिड उनके नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है और कुछ ही समय में उनकी मौत हो जाती है.

नीम के तेल और पानी का उपाय
यह उपाय उन लोगों के लिए उपयुक्त है, जो कोई भी जहरीला पाउडर इस्तेमाल नहीं करना चाहते और चाहते हैं कि घर में भीनी-भीनी खुशबू भी बनी रहे.

कैसे करें इस्तेमाल?
1. बराबर मात्रा में नीम का तेल और पानी लें.

2. दोनों को अच्छी तरह मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें.

3. अब इसे उन जगहों पर स्प्रे करें, जहां कॉकरोच छिपते हैं, जैसे- किचन स्लैब के नीचे, ड्रेनेज पाइप, टॉयलेट के कोने, बेड के नीचे आदि में.

नीम का तेल कॉकरोच के लिए प्राकृतिक जहर का काम करता है. यह उनकी गतिविधियों को बंद करता है और उन्हें घर छोड़ने पर मजबूर करता है.

अन्य असरदार टिप्स
बेकिंग सोडा और चीनी का मिश्रण भी कॉकरोच को खत्म करने में बेहद उपयोगी है. बराबर मात्रा में दोनों को मिलाकर जहां कॉकरोच आते हैं, वहां रखें. इससे कॉकरोच मरने लगते हैं. विनेगर (सिरका) और पानी का मिश्रण बनाकर साफ-सफाई करें. इससे कॉकरोच की गंध मिटती है और वे वापस नहीं आते. रात में सोने से पहले सिंक में कभी बर्तन न छोड़ें और उसमें गर्म पानी डालें. इससे भी कॉकरोच भागते हैं.

ड्रेनेज पाइप की नियमित करें सफाई
ड्रेनेज पाइप की नियमित सफाई करें और हर हफ्ते उसमें विनेगर और बेकिंग सोडा डालें. घर को कॉकरोच मुक्त रखने के लिए जरूरी नहीं कि आप महंगी दवाएं खरीदें या केमिकल का इस्तेमाल करें. आपकी रसोई में मौजूद बोरिक एसिड, चीनी, नीम का तेल, बेकिंग सोडा और विनेगर जैसे सामान्य उत्पाद ही इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. थोड़ी सी सजगता और नियमितता से आप अपने घर को न केवल स्वच्छ और सुरक्षित बना सकते हैं बल्कि कॉकरोच जैसी समस्या की जड़ को भी खत्म कर सकते हैं.



Source link