चीनी और बोरिक एसिड की गोलियों का उपाय सबसे ज्यादा प्रभावशाली और लंबे समय तक असर दिखाने वाला माना जाता है.
1. एक चम्मच बोरिक एसिड पाउडर लें. यह मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जाता है.
2. इसमें एक चम्मच चीनी मिलाएं.
4. इस पेस्ट को छोटी-छोटी गोलियों का आकार दें.
कैसे काम करता है?
चीनी की खुशबू और स्वाद से कॉकरोच आकर्षित होते हैं. वे इस गोली को खाते हैं, जिसमें बोरिक एसिड मौजूद होता है. बोरिक एसिड उनके नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है और कुछ ही समय में उनकी मौत हो जाती है.
यह उपाय उन लोगों के लिए उपयुक्त है, जो कोई भी जहरीला पाउडर इस्तेमाल नहीं करना चाहते और चाहते हैं कि घर में भीनी-भीनी खुशबू भी बनी रहे.
कैसे करें इस्तेमाल?
1. बराबर मात्रा में नीम का तेल और पानी लें.
3. अब इसे उन जगहों पर स्प्रे करें, जहां कॉकरोच छिपते हैं, जैसे- किचन स्लैब के नीचे, ड्रेनेज पाइप, टॉयलेट के कोने, बेड के नीचे आदि में.
अन्य असरदार टिप्स
बेकिंग सोडा और चीनी का मिश्रण भी कॉकरोच को खत्म करने में बेहद उपयोगी है. बराबर मात्रा में दोनों को मिलाकर जहां कॉकरोच आते हैं, वहां रखें. इससे कॉकरोच मरने लगते हैं. विनेगर (सिरका) और पानी का मिश्रण बनाकर साफ-सफाई करें. इससे कॉकरोच की गंध मिटती है और वे वापस नहीं आते. रात में सोने से पहले सिंक में कभी बर्तन न छोड़ें और उसमें गर्म पानी डालें. इससे भी कॉकरोच भागते हैं.
ड्रेनेज पाइप की नियमित करें सफाई
ड्रेनेज पाइप की नियमित सफाई करें और हर हफ्ते उसमें विनेगर और बेकिंग सोडा डालें. घर को कॉकरोच मुक्त रखने के लिए जरूरी नहीं कि आप महंगी दवाएं खरीदें या केमिकल का इस्तेमाल करें. आपकी रसोई में मौजूद बोरिक एसिड, चीनी, नीम का तेल, बेकिंग सोडा और विनेगर जैसे सामान्य उत्पाद ही इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. थोड़ी सी सजगता और नियमितता से आप अपने घर को न केवल स्वच्छ और सुरक्षित बना सकते हैं बल्कि कॉकरोच जैसी समस्या की जड़ को भी खत्म कर सकते हैं.