Last Updated:
Bhopal News: राजधानी भोपाल में PETA के पोस्टर का विवाद नया नहीं है. समय-समय पर संस्था अपने कैंपेन के चलते ट्रोल होती रहती है. अब भोपाल में एक महिला को कुत्ते का दूध पिलाने वाला पोस्टर नए विवाद की जड़ बन गया है.
राजधानी में पेटा के पोस्टर का विवाद नया नहीं है. समय-समय पर पेटा अपने कैंपेन के चलते ट्रोल होता रहता है. अब भोपाल में एक महिला को कुत्ते का दूध पिलाने वाला पोस्टर विवाद की जड़ बन गया है. जहां लोगों का कहना है कि पेटा जान-बूझकर हमारे धर्म को निशाना बनाता है. हमें गाय का दूध पीने की सलाह डॉक्टरों द्वारा दी जाती है.
लोगों ने पूछा- तब यह संस्था कहां होती है?
कुछ अन्य लोगों ने कहा कि जब कुछ धर्म विशेष द्वारा गायों को या अन्य पशुओं को धर्म के नाम पर मारा या काट दिया जाता है, तब यह संस्था कहां होती है. पेटा पर लोगों ने जान-बूझकर एक ही धर्म को निशाना बनाने का आरोप लगाया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कुत्ते का दूध कौन पीता है, गाय तो हमारी माता है. भारत में मुख्यतः गाय और भैंस के दूध का ही सेवन किया जाता है.