दीवार और बिजली मीटर ट्रक के घुसने क्षतिग्रस्त हुए।
टीकमगढ़ में रविवार देर रात पपौरा चौराहे से पुरानी टिहरी की ओर जा रहा ट्रक एक मकान से टकरा गया। हादसे में मकान का बिजली मीटर और दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
.
घटना रात करीब 1 बजे की है। जब ट्रक चालक बबलू नट छतरपुर से ललितपुर जा रहा था। एक सप्ताह पहले पुरानी टिहरी में प्राचीन पुल की दीवार बारिश से ढह गई थी। इसके बाद प्रशासन ने पपौरा चौराहे पर बैरीकेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया था। स्थानीय लोगों ने बैरिकेट हटा दिए थे।
मकान की दीवार से टकराया ट्रक।
चालक बबलू ने बताया कि पुल के पास रास्ता बंद देखकर उसने ट्रक को पीछे किया। उस समय बिजली नहीं थी और अंधेरा था। क्लीनर भी नहीं था। ट्रक का पहिया सड़क किनारे की नाली में फंस गया। मकान मालिक रवि खरे ने बताया कि टक्कर से मकान की दीवार और बिजली का मीटर टूट गया है।
कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने कहा कि पपौरा चौराहे पर फिर से बैरिकेट लगाए जाएंगे, जिससे ऐसी घटनाएं न हों। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।