टीम जरूरत के मुताबिक अपना रवैया बदल सकती है…हम यह दिखा चुके हैं

टीम जरूरत के मुताबिक अपना रवैया बदल सकती है…हम यह दिखा चुके हैं


Last Updated:

तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने कहा है कि उनकी टीम ने परिस्थितियों के मुताबिक खुद को ढालना सीख लिया है. कार्स ने लॉर्ड्स टेस्ट मैचमें भारत की दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए.

ब्रायडन कार्स ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की.

नई दिल्ली. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने बुधवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पहले कहा कि लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की 22 रनों की जीत टीम की आक्रामक क्रिकेट शैली से बाहर निकलने और जरूरत के हिसाब से ढलने की क्षमता का एक शानदार उदाहरण थी. कार्स ने 193 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करने में इंग्लैंड की मदद की. उन्होंने भारत की दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए जिसमें करुण नायर को अंदर आती गेंद पर चकमा देना भी शामिल है.

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के मुताबिक कार्स ने कहा, ‘हम जिस शैली में खेलते हैं वह उससे काफी अलग था. हमें सामंजस्य बिठाना पड़ा, लेकिन यह दर्शाता है कि यह टीम चुनौती स्वीकार कर परिस्थितियों के मुताबिक ढल सकती है.उन्होंने कहा, ‘हमने सीरीज की शुरुआत में बहुत बात की थी कि उस अगले स्तर तक कैसे पहुंचा जाए, एक प्रभावशाली टेस्ट टीम और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम कैसे बना जाए। वह मैच जैसे जैसे आगे बढ़ा हमने दिखाया कि यह हमेशा सिर्फ एक तरीके का या एक निश्चित शैली का क्रिकेट नहीं होगा। एक टीम के तौर पर यह बहुत संतोषजनक था.

उन्होंने कहा, ‘यह इंग्लैंड के लिए खेला गया मेरा सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैच था. टेस्ट , वनडे और दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने वाले हैरी ब्रुक जैसे खिलाड़ियों भी कह रहे थे कि यह उनकी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत थी. यह एक विशेष एहसास था.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

टीम जरूरत के मुताबिक अपना रवैया बदल सकती है…हम यह दिखा चुके हैं



Source link