​​​​​​​टेस्ट क्रिकेट में दो-डिवीजन सिस्टम की संभावना: ICC एनुअल मीटिंग में 8 सदस्यीय टीम बनी; चैंपियंस लीग टी-20 की अगली साल वापसी हो सकती है

​​​​​​​टेस्ट क्रिकेट में दो-डिवीजन सिस्टम की संभावना:  ICC एनुअल मीटिंग में 8 सदस्यीय टीम बनी; चैंपियंस लीग टी-20 की अगली साल वापसी हो सकती है


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • ​​​​​​​Possibility Of Two division System In Test Cricket Dainik Bhaskar Icc Agm Updates

सिंगापुर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

2 टीयर सिस्टम से टेस्ट टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा।

टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2027 से 2-टियर सिस्टम लागू हो सकता है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में 8 सदस्यीय टीम बनाई हैं। इस समिति की अध्यक्षता ICC के नए CEO संजोग गुप्ता कर रहे हैं।

टेस्ट टियर सिस्टम में मौजूदा 9 टीमों की जगह 6-6 टीमों की दो डिवीजन बनाई जाएंगी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले से इस फॉर्मेट के समर्थन में रहे हैं और चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत आपस में हर तीन साल में दो बार भिड़ें, जो मौजूदा चार साल में दो बार की तुलना में अधिक है।

2009 से 2014 के बीच खेले जाने वाली चैंपियंस लीग टी-20 अगले साल से दोबारा शुरू हो सकती हैं।

इसे अब क्यों लागू कर रहे हैं?

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारी भीड़ देखने को मिली। फैंस के अलावा, ब्रॉडकास्टिंग और लाइव स्ट्रीमिंग पर भी बड़ी संख्या में फैंस इस सीरीज से जुड़े। BGT ऑस्ट्रेलिया में अब तक की चौथी सर्वाधिक देखी गई सीरीज है। इस सीरीज के 8 लाख से ज्यादा मुकाबले फैंस ने मैदान पर आकर देखे हैं।

ये आंकड़े क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म X पर जारी किए। सबसे बड़ी बात इस बार भारत भी इसके सपोर्ट में है।

ये आंकड़े क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म X पर जारी किए। सबसे बड़ी बात इस बार भारत भी इसके सपोर्ट में है।

चैंपियंस लीग टी20 की हो सकती है वापसी

करीब 10 साल बाद चैंपियंस लीग टी20 (CLT20) टूर्नामेंट एक बार फिर लौट सकता है। ICC इस अंतरराष्ट्रीय क्लब आधारित टी20 प्रतियोगिता को फिर से शुरू करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्डों ने इस विषय में चर्चा की है और AGM में कई अहम सदस्य देशों से इस प्रस्ताव को समर्थन भी मिला है। पिछली बार यह टूर्नामेंट 2014 में भारत में हुआ था, जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर खिताब जीता था।

2009 से 2014 के बीच CLT20 के 6 सीजन आयोजित हुए थे। चार भारत में और दो दक्षिण अफ्रीका में। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने यह टूर्नामेंट दो-दो बार, जबकि ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स और सिडनी सिक्सर्स ने एक-एक बार जीता था।

चैंपियंस लीग 2014 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था।

चैंपियंस लीग 2014 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था।

WTC के अगले 3 फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड को

इससे पहले रविवार को ICC ने इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले 3 फाइनल की मेजबानी दे दी। इंग्लैंड 2027, 2029 और 2031 में होने वाले WTC फाइनल की मेजबानी करेगा। इंग्लिश बोर्ड को यह मेजबानी पिछले 3 सफल आयोजन को देखते हुए दी गई।

AGM के अन्य फैसले…

  • फ्रांस क्रिकेट एसोसिएशन के गुरुमूर्ति पलानी, हॉन्ग कॉन्ग के अनुराग भटनागर और कनाडा के गुरदीप क्लैयर को ICC चीफ एग्जीक्यूटिव कमेटी (CEC) के एसोसिएट मेंबर्स देशों का प्रतिनिधि बनाया गया।
  • टीमोर लेस्ट और जाम्बिया देशों को ICC ने एसोसिएट मेंबर्स का हिस्सा बना लिया। अब ICC में 110 रजिस्टर्ड देश हो गए।

अफगानी मूल की महिला क्रिकेटर्स को सपोर्ट किया

ICC ने अफगानी मूल की महिला क्रिकेटरों को सपोर्ट करने के लिए BCCI, ECB और CA के साथ मिलकर प्रोग्राम शुरू किया है। जो डिप्टी चेयर इमरान ख्वाजा की देखरेख में चलेगा। इनमें हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग, घरेलू क्रिकेट खेलने के मौके और 2 बड़े टूर्नामेंटों में भागीदारी शामिल होगी।

  • ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 (भारत)
  • ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 (इंग्लैंड)

बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान ने महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट दुबई में ICC के ट्रेनिंग सेंटर्स में प्रैक्टिस करती हैं।

USA को 3 महीने के अंदर चुनाव कराने होंगे

ICC ने अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को 3 महीने का नोटिस दिया है। ICC ने बोर्ड से कहा कि वे इस टाइम पीरियड में नए चुनाव करवाएं, ताकि आगे के टूर्नामेंट में किसी तरह की गलती न हो।

खबरें और भी हैं…



Source link