हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
मुरैना जिले के सिकरौदा गांव के पास एमएस रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर घायल हो गया। हादसा तेज रफ्तार कार की बाइक से हुई सीधी टक्कर के चलते हुआ। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिय
.
हादसा सोमवार शाम करीब 4 बजे का है। जौरा कस्बे के रहने वाले गजराज सिंह अपने पिता रघुनाथ सिंह के साथ बाइक से मुरैना की ओर जा रहे थे। बाइक गजराज चला रहा था और रघुनाथ सिंह पीछे बैठे थे। जैसे ही वे सिकरौदा गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद रघुनाथ सिंह की मौके पर मौत कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही रघुनाथ सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गजराज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। जौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जबकि घायल गजराज सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार नंबर से दर्ज हुआ केस, चालक फरार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार का नंबर MP06 CB 2437 है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।