नर्मदा जल की पाइपलाइन फूटने से 8-1 0फीट ऊंचा उठा फव्वारा।
रविवार रात नर्मदापुरम शहर में अनाज मंडी के पास पेयजल सप्लाई की मुख्य लाइन जेसीबी के पंजे से फट गई, जिससे लाइन से करीब 8 से 10 फीट ऊंचा पानी का फव्वारा निकल पड़ा। घटना के बाद सैकड़ों लीटर पानी बह गया, लेकिन नगर पालिका ने तुरंत सुधार कार्य शुरू कर दिया
.
नगर पालिका के मुताबिक, रात में पानी सप्लाई चालू होते ही फूटी हुई लाइन से तेज दबाव में पानी निकलने लगा। कई मिनटों तक ऊंचा फव्वारा निकलता रहा, जिससे इलाके में पानी फैल गया। सूचना मिलते ही पेयजल विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और रात में ही सुधार कार्य शुरू किया गया।
5 महीने में नहीं बिछी 2 किलोमीटर पाइपलाइन शहर में अमृत टू योजना के तहत फिल्टर प्लांट से इंटकवेल तक पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है, लेकिन नगर पालिका द्वारा काम की रफ्तार बेहद धीमी बताई जा रही है। पिछले 5 महीनों में महज 2 किलोमीटर क्षेत्र में भी पाइपलाइन नहीं डाली जा सकी है।
बार-बार फूट रही पुरानी पाइपलाइन खुदाई के दौरान पुरानी पानी सप्लाई लाइनें लगातार क्षतिग्रस्त हो रही हैं। रविवार दोपहर भी एक जगह पाइपलाइन फटने से पानी बहा, और रात में फिर से लाइन फट गई। नगर पालिका इंजीनियर आयुषी रिछारिया ने बताया कि जेसीबी का पंजा लगने से टंकी भरने वाली लाइन टूटी थी, जिसे तुरंत सुधार लिया गया।
पेयजल व्यवस्था बनी हुई है सामान्य नगर पालिका ने दावा किया है कि घटना के बावजूद शहर की पानी सप्लाई पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है। विभागीय अमला चौकन्ना है और जहां-जहां पाइपलाइन टूट रही है, तुरंत सुधार कार्य किया जा रहा है।
देखिए 2 तस्वीरें…

