प्लेइंग XI में कौन लेगा नितीश रेड्डी की जगह ? बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ चौथा

प्लेइंग XI में कौन लेगा नितीश रेड्डी की जगह ? बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ चौथा


Last Updated:

Who will replace Nitish Kumar Reddy : नितीश कुमार रेड्डी की जगह पर चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कौन खेलने उतरेगा. गौतम गंभीर को लेना होगा बड़ा फैसला.

नितीश कुमार रेड्डी के साथ प्रैक्टिस से दौरान गौतम गंभीर

हाइलाइट्स

  • चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा भारत
  • आकाशदीप, ऋषभ के बाद नितीश रेड्डी चोटिल
  • नितीश रेड्डी की जगह ले सकते हैं शार्दुल ठाकुर
नई दिल्ली. भारतीय टीम इस वक्त चोटिल खिलाड़ियों की वजह से हद से ज्यादा परेशान है. विकेटकीपर ऋषभ पंत गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की चोटों से टीम उबरने की कोशिस में है. अब यह खबर आ रही है कि वे नितीश कुमार रेड्डी भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं. आंध्र प्रदेश के इस ऑलराउंडर ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, उन्होंने दो टेस्ट में 45 रन बनाए और तीन विकेट लिए हैं, लेकिन लॉर्ड्स में उन्होंने आखिरकार ऐसा प्रदर्शन किया जिससे लगा कि वे बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं.

भारत को सीरीज में 2-1 से पीछे होने के कारण और बदलाव करने की जरूरत हो सकती है. नितीश को मैनचेस्टर में विकल्प को लेकर विचार किया जा रहा है. पहला विकल्प है कि लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट शार्दुल ठाकुर को उनकी जगह दी जाए. हालांकि उन्होंने हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और गेंदबाजी में उन पर भरोसा नहीं किया गया था. अंशुल कंबोज जिन्हें टीम के कवर के रूप में बुलाया गया है उनको भी मौका दिया जा सकात है. उन्होंने पिछले साल में भारत के सर्वश्रेष्ठ घरेलू तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में प्रदर्शन किया है और उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ‘ए’ के लिए अर्धशतक बनाकर दिखाया है कि वे बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.

लॉर्ड्स टेस्ट में नितीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में झटके दो विकेट

आकाश दीप भी फिट नहीं हैं और शायद बाहर हो सकते हैं, ऐसे में भारत को अंशुल और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों को लेना पड़ सकता है. अंशुल और शार्दुल का कॉम्बिनेशन गेंदबाजी में थोड़ा कमजोर हो सकता है. तीसरा विकल्प यह है कि नितीश रेड्डी के लिए जुरेल और आकाश दीप के लिए कंबोज को लाया जाए. भारत की बल्लेबाजी लॉर्ड्स में संघर्ष कर रही थी और जुरेल इसे मजबूत करेंगे. ऐसा करने से गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कंबोज (डेब्यू पर), रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर होंगे.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

प्लेइंग XI में कौन लेगा नितीश रेड्डी की जगह ? बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ मैच



Source link