भक्तिभाव के साथ निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी: भोपाल में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल, मंत्री विश्वास सारंग ने मांगा सर्वकल्याण का आशीर्वाद – Bhopal News

भक्तिभाव के साथ निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी:  भोपाल में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल, मंत्री विश्वास सारंग ने मांगा सर्वकल्याण का आशीर्वाद – Bhopal News


श्रावण माह के दूसरे सोमवार को नरेला विधानसभा क्षेत्र में शिवभक्तों की आस्था का विशाल सैलाब उमड़ा। मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, शंकराचार्य नगर से भगवान महाकाल की शाही सवारी भव्यता के साथ निकाली गई। इस यात्रा में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास

.

शाही सवारी नरेला क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था और अध्यात्म का जीवंत प्रतीक बन गई। हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने हर-हर महादेव के जयघोषों से वातावरण को शिवमय बना दिया। रास्ते भर पुष्प वर्षा, भजनों की गूंज और धार्मिक उत्साह ने माहौल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।

बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु।

बाबा महाकाल की कृपा सब पर बनी रहे

इस मौके पर मंत्री सारंग ने कहा, “श्रावण मास शिव आराधना का परम पुनीत समय है। इस पवित्र सवारी में शामिल होकर महाकाल के चरणों में शीश नवाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सभी पर महाकाल की कृपा बनी रहे और सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों। उन्होंने आगे कहा, यह शाही सवारी न केवल धार्मिक परंपराओं का निर्वहन है, बल्कि यह जनमानस को भक्ति, एकता और सामाजिक समरसता के सूत्र में भी पिरोती है।

धार्मिक झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र

शाही सवारी में निकाली गई विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक झांकियों ने श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान आकर्षित किया। बालरूप में भगवान शिव, मां काली के दिव्य स्वरूप, ढोल-ताशों की थाप, पुष्प वर्षा और भजन मंडलियों की प्रस्तुतियां इस यात्रा को अनुपम दिव्यता प्रदान कर रहीं थीं। श्रद्धालुओं ने पूरे मार्ग में उत्साह, श्रद्धा और अनुशासन के साथ सहभागिता निभाई।



Source link