जन शताब्दी चेयरकार ट्रेन शुरू करने की मांग।
बैतूल से भोपाल तक नियमित जन शताब्दी ट्रेन की मांग को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने कार्रवाई की है। पंचायत ने नागपुर डिविजनल रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन दिया।
.
ग्राहक पंचायत ने बताया कि बैतूल से भोपाल के बीच सुबह और शाम के समय कोई नियमित ट्रेन नहीं है। इससे रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी होती है। पंचायत ने मांग की है कि इस रूट पर नियमित जन शताब्दी चेयरकार ट्रेन शुरू की जाए।
पंचायत ने नागपुर डिविजनल रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन दिया।
‘कर्मचारियों, व्यापारियों, विद्यार्थियों और मरीजों को होगा फायदा’ प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि नियमित ट्रेन सेवा से कर्मचारियों, व्यापारियों, विद्यार्थियों और मरीजों को फायदा होगा। ज्ञापन देने वालों में मनीष धोटे, जगदीश सिंह राघव, अर्पित दीक्षित, रामबरन पाल, नीलम दुबे, अनिल दुबे, संजय चौहान, बंसी बंजारे, श्रीपाद निर्गुडकर और आशीष पटैया शामिल थे।