सतना की कृषि उपज मंडी में नीलामी चबूतरों से अनाज चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को एक बार फिर चबूतरा नंबर-5 से व्यापारी तरुण अग्रवाल की गेहूं की तीन बोरियां (करीब 180 किलो) चोरी हो गईं।
.
लगातार हो रही इन घटनाओं से नाराज व्यापारियों ने डाक नीलामी को रोकते हुए जमकर हंगामा किया और मंडी प्रबंधन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
तरुण इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर तरुण अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने रविवार शाम तक एक गाड़ी अनाज लोड करवाकर रवाना किया था और शेष गेहूं की 25 बोरियों को गिनकर घर चले गए। सोमवार सुबह जब वह दोबारा मंडी पहुंचे तो 3 बोरी गेहूं गायब थीं।
मंडी सचिव बोले– सुरक्षा खुद करें, फिर बदला बयान घटना की जानकारी के बाद व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल मंडी सचिव करुणेश तिवारी से मिलने पहुंचा। शुरुआत में सचिव ने साफ शब्दों में कहा व्यापारी अपने माल की सुरक्षा खुद करें, मंडी या गार्ड जिम्मेदार नहीं है।
सचिव के इस बयान से आक्रोशित व्यापारी और भड़क गए। इसी दौरान आरबी एसोसिएट्स (सुरक्षा फर्म) के सुपरवाइजर भी मौके पर पहुंचे और चोरी के लिए व्यापारियों को ही जिम्मेदार ठहराने लगे। मामला बढ़ता देख मंडी सचिव को अपने बयान से पलटना पड़ा और उन्होंने सुरक्षा और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हर बार चोरी, फिर वही जवाब– व्यापारी व्यापारियों ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। हर बार चोरी होती है, रिपोर्ट होती है, पर कार्रवाई शून्य। वारदातें मंडी परिसर में हो रही हैं, जहां सुरक्षा गार्ड तैनात हैं, फिर भी चोर बेखौफ हैं।