Last Updated:
Sreesanth Daughter Refused To Talk Told Harbhajan Singh : भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान एस श्रीसंत को थप्पड़ मारा था. इस वजह से भज्जी को श्रीसंत की बेटी ने फटकार लगाई…और पढ़ें
हरभजन सिंह से श्रीसंत की बेटी ने बात करने से किया मना
हरभजन ने मोहाली में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच एक मैच के बाद श्रीसंत को थप्पड़ मारा था. उस समय की रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीसंत हरभजन को मैच हारने के लिए चिढ़ा रहे थे और हरभजन अपना आपा खो बैठे. श्रीसंत को बाद में रोते हुए देखा गया और उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें सांत्वना दी. दोनों ने इस घटना को पीछे छोड़ दिया है और अब एक दोस्ताना संबंध साझा करते हैं लेकिन यह घटना अभी भी हरभजन को परेशान करती है.
हरभजन ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो ‘कुट्टी स्टोरीज’ में एक इंटरव्यू के दौरान याद किया. “मेरी जिंदगी में एक चीज जिसे मैं बदलना चाहूंगा, वह श्रीसंत के साथ वह घटना है. मैं उसे अपने करियर से हटाना चाहता हूं. जो हुआ वह गलत था और मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. मैंने 200 बार माफी मांगी… हां, उस खेल में हम प्रतिद्वंद्वी थे. लेकिन यह उस स्तर तक नहीं जाना चाहिए था जहां हम इस तरह का व्यवहार करें… उसकी केवल एक गलती थी कि उसने मुझे उकसाया, लेकिन वह वास्तव में ठीक है. हालांकि, जो मैंने किया वह ठीक नहीं था. मैंने कहा, ‘सॉरी’.”
भज्जी ने आगे कहा, मुझे बहुत बुरा लगा. मैं अभी भी उसकी बेटी से माफी मांगता हूं कि मैं कुछ नहीं कर सकता. मैं उसे बार-बार कहता हूं, ‘लेकिन अगर कुछ भी है जो मैं कर सकता हूं जिससे तुम्हें अच्छा लगे और तुम सोचो कि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, तो कृपया मुझे बताओ.’ मैं चाहता हूं कि जब वह बड़ी हो जाए, तो मुझे उसी नजर से न देखे. और सोचे कि उसका अंकल हमेशा उसके साथ रहेगा और किसी भी तरह का समर्थन देगा. इसलिए मैं उस अध्याय को हटाना चाहता हूं.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें