राजगढ़ में सरकारी ठेके से लूटी 8 पेटी शराब जब्त: चार आरोपी पकड़ाए, ये सभी हुलखेड़ी के रहने वाले; दो बाइक भी बरामद – sarangpur (rajgarh) News

राजगढ़ में सरकारी ठेके से लूटी 8 पेटी शराब जब्त:  चार आरोपी पकड़ाए, ये सभी हुलखेड़ी के रहने वाले; दो बाइक भी बरामद – sarangpur (rajgarh) News



राजगढ़ के बोड़ा थाना क्षेत्र में पीपल्या बीरम गांव के सरकारी शराब ठेके पर हुई लूट का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

.

19-20 जुलाई की रात को कुछ बदमाशों ने शराब ठेके में घुसकर सेल्समैन राहुल मीणा के साथ मारपीट की। उन्होंने 9 पेटी शराब और एक मोबाइल फोन लूट लिया। लूट का सामान करीब 35,000 रुपए का था।

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

एसडीओपी उपेंद्रसिंह भाटी ने कहा कि हुलखेड़ी निवासी राहुल सांसी को पकड़ा गया है। पूछताछ में उसने अपने तीन साथियों के नाम बताए। उनके नाम गिरिस उर्फ क्रिस, काला उर्फ अर्जुन और अर्जुन उर्फ कटारा हैं। सभी हुलखेड़ी गांव के रहने वाले हैं।

शराब और दो बाइक जब्त की

पुलिस ने आरोपियों से 8 पेटी शराब और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इसके अलावा दो बाइक- एक स्प्लेंडर और एक एचएफ डीलक्स भी जब्त की गई है। बरामद सामान की कीमत करीब 1.33 लाख रुपए है।



Source link