Last Updated:
मेघालय के चर्चित ‘राजा रघुवंशी मर्डर केस’ पर अब बॉलीवुड की नजर है. खबर है कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इस केस पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, आमिर इस कहानी पर…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- राजा मर्डर केस पर बन सकती है फिल्म
- आमिर खान बना सकते हैं बॉलीवुड फिल्म
- अभी आधिकारिक घोषणा नहीं, रिसर्च शुरू
इंदौर. बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की सच्ची कहानी अब रुपहले पर्दे पर नजर आ सकती है. खबर है कि बॉलीवुड के दिग्गज और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने इस खौफनाक हत्याकांड पर फिल्म बनाने में रुचि दिखाई है. सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल मामले से जुड़ी जानकारी और तथ्यों को गहराई से समझने के लिए अपनी टीम से रिसर्च करवा रहे हैं. हालांकि उनकी ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उन्होंने हाल ही में सितारे जमी पर रिलीज की थी. वे जनता से जुड़े मुद्दों को अपनी फिल्म में उठाते रहे हैं. उनकी दंगल और तारे जमीन पर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड रच चुकी हैं.
सूत्रों का दावा है कि राजा मर्डर केस और सोनम रघुवंशी के मामले को लेकर उनकी टीम कई तथ्यों पर रिसर्च कर रही है. इस घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया के रिएक्शन और मीडिया में आई खबरों और वीडियोज का अध्ययन हो रहा है. जनता ने किस पर कैसा कमेंट किया और कहानी में क्या क्या ट्विस्ट आए, वह सब कुछ नोट किया जा रहा है. टीम से जुड़े लोगों का कहना है कि सही समय पर फिल्म को लेकर घोषणा होगी, लेकिन अभी केवल रिसर्च का काम किया जा रहा है.
यह मामला मई 2024 का है, जब इंदौर निवासी राजा रघुवंशी अपनी नई नवेली दुल्हन सोनम के साथ मेघालय हनीमून मनाने गया था. यहां वे दोनों लापता हो गए थे और ऐसी खबरें थीं कि राजा के मर्डर के बाद बदमाशों ने उसकी पत्नी को बांग्लादेश भेज दिया था. मानव तस्करी और देह व्यापार रैकेट की बातें सामने आई थीं. फिर मेघालय पुलिस ने राजा की लाश चेरापूंजी के पास गहरी खाई में बरामद हुई थी. शुरुआत में यह हादसा भी लग रहा था, लेकिन पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जांच में सामने आया कि राजा की पत्नी सोनम ने ही अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी. सोनम ने पहले शादी की, फिर मेघालय ले जाकर अपने ही पति की हत्या करवा दी. इस हत्याकांड ने पूरे देश को चौंका दिया था. सोशल मीडिया पर भी यह मामला जबरदस्त चर्चा में रहा और इसे ‘हनीमून मर्डर’ नाम दिया गया.
इस हत्याकांड में धोखा, प्यार, लालच और साजिश जैसे तमाम भावनात्मक और मानसिक पहलू जुड़े हैं, जो किसी भी थ्रिलर फिल्म के लिए बेहद जरूरी होते हैं. एक आम शादीशुदा जोड़ा, प्रेम प्रसंग की परतें, और एक सुनियोजित हत्या – यह सब कुछ एक फिल्मी कहानी जैसा ही लगता है. शायद इसी वजह से फिल्म निर्माता इस केस में रुचि दिखा रहे हैं.
लोगों को है इंतजार, क्या सच्चाई सामने ला पाएगी फिल्म
यदि यह फिल्म बनती है, तो यह उन फिल्मों की कतार में शामिल हो सकती है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं और दर्शकों को झकझोर देने वाला अनुभव देती हैं. फिलहाल, दर्शकों को उस दिन का इंतजार है जब इस कहानी पर आधिकारिक फिल्म की घोषणा होगी.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें