वैभव सूर्यवंशी का इंतजार कर रहा बड़ा रिकॉर्ड, 7 छक्के जड़ते रच देंगे इतिहास

वैभव सूर्यवंशी का इंतजार कर रहा बड़ा रिकॉर्ड, 7 छक्के जड़ते रच देंगे इतिहास


Last Updated:

Vaibhav Suryavanshi eyes on 7 sixes in an innings: वैभव सूर्यवंशी इंडिया अंडर 19 की ओर से इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं. 14 साल के वैभव को एक पारी में 7 छक्के की जरूरत है…और पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी के निशाने पर छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड.

हाइलाइट्स

  • वैभव सूर्यवंशी 200 रन के आंकड़े से 22 रन दूर
  • 14 साल के वैभव को एक पारी में 7 छक्के की जरूरत है
  • बाएं हाथ के वैभव सूर्यवंशी यूथ टेस्ट में इंग्लैंड में एक अर्धशतक जड़ चुके हैं

नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी इनदिनों गजब की फॉर्म में हैं. बिहार के इस होनहार बल्लेबाज ने इंग्लैंड में धूम मचा रखा है. इंडिया अंडर 19 टीम की ओर से इंग्लैंड दौरे पर गए वैभव ने वनडे सीरीज के बाद टेस्ट में भी शानदा प्रदर्शन कर रहे हैं. इंडिया अंडर 19 और इंग्लैंड अंडर 19 के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में वैभव अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी अगर दूसरे टेस्ट की किसी भी पारी पहली या दूसरी में वह 7 छक्के जड़ने में कायमयाब हो जाते हैं तो उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. ऐसा करने वाले वैभव पहले भारतीय बन सकते हैं. सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.

पहले टेस्ट मैच में वैभव सूर्यवंशी ( Vaibhav Suryavanshi) ने दोनों पारियों में मिलाकर 70 रन बनाए थे जिसमें दूसरी पारी का अर्धशतक भी शामिल है. वैभव इस सीरीज में अपने करियर में यूथ टेस्ट मैचों में रनों की डबल सेंचुरी के भी करीब हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करियर का पहला यूथ टेस्ट मैच पिछले साल खेला था. इंग्लैंड का दौरा करने से पहले वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 2 टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 1 सेंचुरी की मदद से 108 रन बनाए थे. वैभव अपने यूथ टेस्ट करियर का चौथा मैच खेल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में पहला और अपने करियर का तीसरा टेस्ट खेला था.

वैभव सूर्यवंशी अपने यूथ टेस्ट करियर में 178 रन बना चुके हैं. वह टेस्ट में रनों की डबल सेंचुरी से 22 रन पीछे हैं. वैभव जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ जारी अंतिम टेस्ट मैच में अपने यूथ टेस्ट करियर में 200 रन पूरे कर सकते हैं. इसके अलावा अगर उनका बल्ला चल निकला तो वह एक पारी में 7 छक्के जड़कर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं.

हरवंश पंगालिया के नाम है भारतीय रिकॉर्ड

इंडिया अंडर 19 की ओर से यूथ टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड हरवंश पंगालिया के नाम है. हरवंश ने यह उपलब्धि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की थी. उन्होंने उस समय एक पारी में सबसे ज्यादा 6 छक्के जड़े थे. पंगालिया के इस रिकॉर्ड को मौजूदा टीम में शामिल वैभव तोड़ सकते हैं. वैभव इस दौरे पर वनडे और पहले टेस्ट को मिलाकर 30 छक्के जड़ चुके हैं. आईपीएल में धमाकेदार शतक जड़ने के बाद वैभव लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड में उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. युवा उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं.

वैभव सूर्यवंशी के बल्ले की गूंज ऐसी होती है जैसे बंदूक से निकली गोली हो

दिग्गज श्रीलंकाई विकेटकीपर कुमार संगकारा ने वैभव सूर्यवंशी के बारे में कहा है कि उनमें स्पेशल टैलेंट है. संगकारा ने कहा कि वैभव की बैट स्विंग जबरदस्त है और उनके पास शॉट खेलने का बहुत टाइम होता है. उनके बल्ले की गूंज ऐसी होती है जैसे बंदूक से निकली गोली हो. संगकारा ने सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की और उन्हें भविष्य का सुपर स्टार बताया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

वैभव सूर्यवंशी का इंतजार कर रहा बड़ा रिकॉर्ड, 7 छक्के जड़ते रच देंगे इतिहास



Source link