शिवपुरी के बरखेड़ी गांव में घुसा 7 फीट लंबा मगरमच्छ: सर्प मित्र ने डेढ़ घंटे में पकड़ा; मड़ीखेड़ा बांध में छोड़ा जाएगा – Shivpuri News

शिवपुरी के बरखेड़ी गांव में घुसा 7 फीट लंबा मगरमच्छ:  सर्प मित्र ने डेढ़ घंटे में पकड़ा; मड़ीखेड़ा बांध में छोड़ा जाएगा – Shivpuri News



सर्प मित्र सलमान बोले- समय पर सूचना मिलने से बड़ी घटना टली।

शिवपुरी में बरखेड़ी गांव की जाटव बस्ती में अचानक 7 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया। इसे देखकर ग्रामीण अपने घरों में दुबक गए। घटना नरवर जनपद की ग्राम पंचायत में रविवार रात करीब 11 बजे हुई।

.

ग्रामीणों ने तुरंत नरवर के सर्प मित्र सलमान पठान को सूचना दी। सलमान रात में ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया।

‘समय पर सूचना मिलने से बड़ी घटना टली’ सलमान पठान ने बताया कि इतने बड़े आकार का मगरमच्छ किसी की जान के लिए खतरा बन सकता था। समय पर सूचना मिलने से बड़ी घटना टल गई। वन विभाग की टीम को बुला लिया गया है। मगरमच्छ को अटल सागर बांध मड़ीखेड़ा में छोड़ा जाएगा।



Source link