घटना वीरपुर तहसील के ओछापुरा गांव की है।
जिले की वीरपुर तहसील के ओछापुरा गांव में सोमवार को एक 6 साले बच्चे की खदान में डूबने से मौत हो गई। मृतक विकास माली गांव निवासी रघुवीर माली का इकलौता बेटा था।
.
घटना सोमवार शाम साढ़े चार बजे की है। विकास शौच के लिए घर से निकला था। शौच के बाद वह पास की पानी भरी खदान में हाथ धोने गया। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया।
वह खदान के गहरे पानी में गिर गया। आसपास कोई नहीं होने के कारण उसकी मौके पर ही जान चली गई।
मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक छा गया। परिजन सदमे में हैं। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। इकलौते बेटे के जाने से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
खुली खदानों को बंद कराने की मांग
गांव के लक्समीनारायण शर्मा, सुनील शर्मा, जनवेद माली, रामशंकर सुमन, टिल्लू गौर और विष्णु गौर ने प्रशासन से खदानों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। उनकी मांग है कि खुली खदानों को या तो बंद किया जाए या फिर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा।
ओछापुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए विजयपुर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।