सागर की गलियों में छाया शिमला का लाल बादशाह, दाम में कश्मीर से भी सस्ता, फाइबर-विटामिन्स से भरपूर!

सागर की गलियों में छाया शिमला का लाल बादशाह, दाम में कश्मीर से भी सस्ता, फाइबर-विटामिन्स से भरपूर!


Last Updated:

Shimla Apple in Sagar Market: सागर शहर में शिमला से आने वाला सेब कश्मीरी सेब से आधे दामों में मिल रहा है. स्वाद, सेहत और कीमत के चलते यह फल बाजार में छाया हुआ है. जानिए इसकी खासियतें.

हाइलाइट्स

  • छोटे आकार, आकर्षक रंग और उचित दामों के लिए मशहूर हैं ये फल.
  • कश्मीर का सेब दो महीने से ₹200 प्लस में ही चल रहा है.
  • वहीं शिमला का सेब 15-16 पीस प्रति किलो में आ रहा है.
अनुज गौतम, सागर: सागर के फल मार्केट में अब शिमला से आने वाली एप्पल की भी आमद होने लगी है और शिमला एप्पल से पूरा मार्केट गुलजार हो गया है यही नहीं इस एप्पल की इतनी डिमांड है कि आप शहर की किसी भी गली किसी भी सड़क से गुजर जाए तो कहीं ना कहीं सब्जी या फल की दुकान पर या फिर एप्पल से भरे हाथ ठेला वाले आपको कहीं ना कहीं जरूर नजर आ जाएंगे.

कुल मिलाकर एप्पल के बाजार में शिमला का फल छाया हुआ है छोटे-छोटे से यह एप्पल शहर वासियों को भी खूब पसंद आ रहे है, कश्मीर के सेब की तुलना में इनके दाम आधे है और क्वांटिटी में 15 पीस तक बड़े आराम से आ जाते हैं. नया एप्पल स्वाद में भी काफी टेस्टी और लाजवाब है. इसलिए यह इस समय शहर की हर गली और सड़क पर खूब दिखाई दे रहे हैं.

शिमला का एप्पल बेचने वाले मोहम्मद इमरान बताते है कि इस समय कश्मीर का एप्पल लाल वाला और बड़ा-बड़ा है उसका रेट 240 से 280 रुपए किलो तक चल रहा है जबकि जो शिमला से एप्पल आ रहा है उसकी रेट 100 से लेकर 120 रुपए किलो तक चल रहे हैं दाम कम होने की वजह से लोग खूब खरीद रहे हैं कश्मीर का से पिछले दो महीने से 200 रुपए किलो प्लस में चल रहा है

इसलिए एप्पल खाने के शौकीन लोगों को लंबे समय के बाद अपने पसंदीदा एप्पल के दाम में राहत मिली है साथ ही उन्हें नया फल भी मिल रहा है. यही नहीं शिमला का सेब पोषक तत्वों से भरपूर रहता है इस एप्पल में फाइबर विटामिन सी से लेकर  एंटीऑक्सीडेंट तक पाए जाते है, इनका नियमित सेवन करने से पाचन, मस्तिष्क स्वास्थ्य और वजन को मैनेज करने मदद करते हैं.

यह फल लाल रंग का गोलमटोल होता है. लेकिन इसमें हल्का हरा और पीलापन भी होता है. जो देखने में भी काफी सुंदर लगते हैं अगर कोई बड़ी फैमिली है

homemadhya-pradesh

सागर की गलियों में छाया शिमला का लाल बादशाह, दाम में कश्मीर से भी सस्ता!



Source link